ईगल सीड्स एंड बॉयोटेक प्राइवेट लिमिटेड , इंदौर सेंट्रल इंडिया की अग्रणी सोयाबीन बीज़ प्रदाता कंपनी
, तिलहन फसलों में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए , सरसों बीज़ के दो नए हाइब्रिड ईगल 1701 एवं
ईगल 1702 आगामी रबी सीजन के लिए किसानो के लिए उपलब्ध करवाए।
आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस अपोलो प्रीमियर , इंदौर से वर्चुअल प्रोडक्ट
लॉन्चिंग के माध्यम से हाइब्रिड श्रेणी के सरसों के दो नए उत्पाद ईगल 1701 एवं ईगल 1702 लांच
किये गए। दोनों उत्पाद उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश , राजस्थान , बिहार , झारखण्ड , छत्तीसगढ़ , गुजरात एवं
हरियाणा के प्रमुख़ विक्रेता गण एवं कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ये दोनों हाइब्रिड
किसान भाइयों के लिए पेश किये। इस अवसर पर करीबी 120 वितरक /विक्रेता एवं 100 कंपनी प्रतिनिधियों
ने वर्चुअल ज्वाइन किया।
इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डारेक्टर श्री वैभव जैन , सीनियर वाईस प्रेजिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग
श्री अनिल कोलते , लीड कमर्शियल एंड ऑपरेशन श्री मनीष जैन , जनरल मैनेजर मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट
डेवलपमेंट डॉ. अशोक कुमार गुप्ता एवं डेपुटी जनरल मैनेजर (वेजिटेबल बिज़नेस ) श्री श्रीधर धनगरे एवं
कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस के अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
लॉन्चिंग के शुभांरभ में श्री अनिल कोलते जी ने कपनी के आने वाले नये प्रोडक्ट्स के बारे में बताया और
कहा की विगत कुछ वर्षो से सरसों , गेंहू एवं सोयाबीन फसलों पर गहन अनुसंधान का कार्य चल रहा हे
, जिसका असर आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक नये उत्पादों के रूप में देखने को मिलेगा। मैनेजिंग
डारेक्टर श्री वैभव जैन ने भी किसानों के प्रति अपनी सोच को उदगार करते हुये बताया की ईगल
सीड़स आने वाले वर्षो में सरसों , गेँहू जेसी फसलों में सोयाबीन की तरह अग्रिम पंक्ति में दिखाई देंगी ,ये
विचार कंपनी में तेज गति से चल रहे अनुसंधान कार्यक्रम को प्रतिबिंबित करते हे।
जनरल मैनेजर मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने दोनों नये ह्यब्रिडस की प्रमुख
विशेषताओं एवं आने वाले दिनों में कंपनी द्वारा चलाये जाने वाले प्रचार प्रसार अभियान के बारे में
बताया , जिससे नये लाभकारी उत्पाद किसानो तक पहुँच सके और किसान भाई ऐसे अधिक लाभकारी
उत्पादों से लाभान्वित हो सके और काम लागत एवं प्रतिकूल परिस्थतियों में भी फ़सल से फ़ायदा ले सके।
लीड कमर्शियल एंड ऑपरेशन श्री मनीष जैन ने बताया की हम हमेशा सुनिश्चित करते हे की किसान
भाइयों तक अच्छी गुणवत्ता का सही बीज़ उचित समय पर पहुंचे और इसके लिए हम बीजों की प्रसंस्करण
की प्रक्रिया के हर पहलू से लेकर परिवहन तक गुणवत्ता का नियमो अनुसार ध्यान रखते हे ,ताकि किसानों
को हमारे खरीदें हुये बीजों का उचित , लाभकारी प्रतिफ़ल मिल सके।
एक और प्रमुख जानकारी के रूप में डॉ गुप्ता ने बताया की इस वर्ष रबी सीजन की प्रमुख फ़सल जैसे
गेँहू एवं सरसों के सभी उत्पादों के लीफलेट एवं पैकेट पर क्यू आर कोड होगा , जिसको स्कैन करने पर
उत्पाद के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एवं समय समय पर फसल की प्रत्येक अवस्था पर क्या करे की
जानकारी मिलेगी , जिससे किसान भाई ज़्यादा से ज़्यादा उपज कम लागत मे ले सके।
ईगल कंपनी की तरफ़ से ये दोनों हाइब्रिड किस्में आने वाले इस रबी सीजन में लगाकर ज़्यादा से ज्यादा
उत्पादन प्राप्त करें , ऐसा आव्हान किया गया