शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, मिलेगी सब्सिडी और लोन की सुविधा

0
23

अगर आप नौकरी से परेशान आ गए और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, तो घबराए नहीं आज हम आपके लिए ऐसे दो छोटे बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है. जिन 2 छोटे बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं, उसे शुरू करने के लिए भारत सरकार की तरफ से सब्सिडी और लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी पैसा होता है. अगर आपके पास यह नहीं तो आपको बिजनेस शुरू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार के द्वारा लोन व सब्सिडी भी दी जाती है. आइए इस सुविधा का बारे में यहां विस्तार से जानते हैं…

बता दें कि इन दोनों ही बिजनेस के लिए सरकार से लगभग 75 से 80 फीसद तक लोन मिल सकता है. बिजनेस पर लोन की सुविधाव्यक्ति को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्राप्त होगी. इस सुविधा का लिए आपको अपनी बैंक शाखा से संपर्क करना होगा. जहां से आपको योजना से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

पापड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाके तहत आप पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आपका शुरुआती निवेश लगभग 2.05 लाख रुपए तक करना पड़ सकता है. सरकार द्वारा पापड़ यूनिट खोलने के लिए करीब 8.18 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. इसके अलावा आपको सरकार की तरफ आंत्रप्रेनर सपोर्ट स्कीम के तहत 1.91 लाख रुपए की सब्सिडी भी प्राप्त होगी.

करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस

देश में करी व राइस पाउडर की मांग समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इस बिजनेस में आपको शुरुआती निवेश 1.66 लाख रुपए तक करना होगा. वही, इस बिजनेस के लिए आपको मुद्रा योजना के तहत बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन की सुविधा मिल जाएगी.

इस व्यवसाय को शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव की जरूरत नहीं पड़ती है.