इस जिले में 145 गाव से होते  हुए बनेगी 6 लेंन सड़क

0
49

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) छह लेन राजमार्ग का निर्माण करेगा जो ग्वालियर-मुरैना-आगरा को जोड़ेगा। इस सड़क को बनाने के लिए मुरैना क्षेत्र के 145 गांवों में लगभग 45 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध होगी, जिसमें से लगभग 90% जमीन किसानों की होगी. एनएचएआई ने चिह्नित जमीन के अधिग्रहण का नोटिस जारी कर प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दे दी है  गौरतलब है कि वर्तमान में आगरा से मुरैना होते हुए ग्वालियर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 फोरलेन है, जिस पर वाहनों की आवाजाही कम होने लगी है, जिससे दुर्घटनाएं और यातायात की समस्या बढ़ती जा रही है।