इन राज्यों में IMD का बिग अलर्ट,रहेगा काले बादलों का आतंक

0
25

एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। IMD ने कई राज्यों में अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने को कहा है।

गर्मी के कोहराम से तो परेशान थे ही की अब बारिश ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार की गर्मी ने जैसे रिकॉर्ड तोड़ा अब लगता है गर्मी के नक़्शे कदम पर मॉनसून भी चलने लगा। वही एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। IMD ने कई राज्यों में अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने को कहा है। बुधवार से अगले कुछ दिनों तक काले बादलों का साया रहेगा , और बिजली के गड़गड़ाहट से भारी बारिश होने के 100 प्रतिशत आसार रहेंगे। जिसके तहत लोगो को घरो में कैद होने पर मजबूर हो जाएंगे।आइए जानते है पूरी खबर …

अगले इतने दिनों तक रहेगा काले बादलों का आतंक

वही आपको बता दे, IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है की अगले तीन दिनों तक बिजली की गड़गड़ाहट से और भारिश के आतंक से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सिर्फ दिल्ली नॉएडा ही नहीं उत्तर प्रदेश , गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आएंगे। वही अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो कई इलाकों में भारी बारिश और वही कई इलाको में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की बात करें तो 11 और 12 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है। और वही 13 ,14 को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

इन जिलों और राज्यों के लिए जारी किया गया अलर्ट

वही अगर बात करें वेस्ट यूपी जैसे आगरा,फिरोजाबाद , एटा ,बरेली समेत इन जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वही बिहार , महाराष्ट्र और गुजरात में भी अलर्ट का बताया है।कई जिलों में तो IMB ने कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया है।  बीते कुछ दिनों में गुजरात के ऐसे हालत देख सभी डरे हुए थे। लोगो को घरों में कई दिनों तक राशन इक्कठा करने की नौबत तक आ गयी थी। और यहां तक की कई लोगो की जान भी जा चुकी है।  इसी को देखते हुए सरकार पहले ही अलर्ट लगा देती है , जिससे लोगो की जानहानि का नुकसान न हो।