हाई कोर्ट में 8 वीं पास के लिए आई सरकारी नौकरी

0
15

दोस्तों आप सभी के लिए आज के इस लेख में मैं बहुत ही शानदार सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन लेकर सामने आ चुका हूं || दोस्तों आपको बता दूं की पंजाब और हरियाणा की हाई कोर्ट की तरफ से चपरासी के पद पर सभी युवा के लिए बहुत ही शानदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है || दोस्तों आपको बता दूं कि इसमें आप भारत के किसी भी राज्य से आवेदन कर पाएंगे || तो दोस्तों यदि आप भी इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई आज के इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक से और नीचे दिए गए लेख को विस्तृत तरीके से पढ़िए है ||

तब ही आप लोग को इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी अच्छे से मिल पायेगी और इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी भी सही-सही मिल जाएगी तो दोस्तों चलिए बिना देर करते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं || और इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जान लेते हैं ||

हाई कोर्ट भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

तो दोस्तों हाई कोर्ट भर्ती में यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं || तो आपको इसमें ONLINE मोड में आवेदन करना होगा || आप इस फॉर्म को अपने मोबाइल फोन से या तो अपने आस पास किसी भी ई सेवा केंद्र पर जाकर इस फॉर्म को भरवा सकते हैं || मोबाइल फोन से भरने के लिए आप लेख को पूरा अंत तक पढ़े ||

हाई कोर्ट भर्ती में आयु सीमा

दोस्तों हाई कोर्ट भर्ती में आपका जो आयु सीमा रखा गया हैं || वह न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखा गया हैं || और दोस्तों आप सभी को बता दूं की यदि आप SC/ST से आते हो तो आपको 5 साल का छुट देखने को मिल जायेगा और यदि आप OBC से आते हो तो आपको 3 साल का छुट मिल जायेगा || आयु की गणना 20/09/2024 को आधार मानकर की जाएगी और आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान रखा गया है || आयु सिमा की और अधिक जानकारी के लिए आप इसका नोटिफिकेशन देख सकते है ||

हाई कोर्ट भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि हाई कोर्ट में चपरासी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वीं,10 वीं या फिर 12 वीं पास होना चाहिए || शैक्षणिक योग्यता की और अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है जिसका लिंक आपको पोस्ट के सबसे नीचे मिल जाएगा ||

हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन शुल्क

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ की इस भर्ती में आपका UR/OTHER STATE के लिए Rs. 700/- का आवेदन शुल्क का भुगतान करना || और Reserved Candidate के लिए Rs. 600/- आवेदन शुल्क रखा गया हैं || आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए आप इसका पीडीएफ नोटिफिकेशन देख सकते हैं || जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ||

हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन तारीख

आवेदन तारीख 25 अगस्त से शुरू कर दिया गया हैं || और इसका आवेदन का प्रक्रिया 20 सितम्बर तक चलेगा || आपको इस तिथि के बीच में अपना आवेदन कर देना हैं || यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं || तो जितना जल्दी हो सके आप इस भर्ती में अपना आवेदन किसी भी ई सेवा केंद्र पर जाकर कर दीजिये अन्यथा इस तारीख के बाद आपका किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए || आप लोग इस भर्ती में अपना आवेदन कर दे ||

हाई कोर्ट भर्ती में चयन प्रक्रिया

तो दोस्तों इस गवर्नमेंट जॉब को लेने के लिए सबसे पहले आपको रिटर्न टेस्ट देना होगा जिसमें की आपसे एमसीक्यू टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे हालांकि अच्छी बात यह है कि यहां पर आपसे सिर्फ दो सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं मैथ से और जी-के से बाकी ना तो इंग्लिश आती है और ना ही रीजनिंग तो टोटल 50 क्वेश्चन होते हैं और एक क्वेश्चन होता है आपका 2 मार्क्स का यानी की 50 क्वेश्चन तो 100 मार्क्स और इसके अंदर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती और यहां पर आपको मिनिमम 50% मार्क्स लाने होते हैं इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए तो दोस्तों आप जितने ज्यादा मार्क्स लाओगे उतना अच्छा होगा || तो एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद आप को ( pet ) फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट देना होगा जहाँ पर दोस्तों पुरुष अभ्यर्थी को 4 मिनट 30 सेकंड में 800 मी.और वहीं पर महिला के लिए 4 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर की रनिंग करनी पड़ती है ||

हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन ऐसे करें

  • जो भी युवा हाई कोर्ट में आवेदन करना चाहते हैं || वह सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाए || जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ||
  • फिर वहां PDF नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें करने के बाद में उसमें दी गई संपूर्ण जानकारी चेक करें || या आपको पीडीएफ नोटिफिकेशन का लिंक मैं नीचे दे दूंगा आप लोग उसे भी डाउनलोड करके अच्छे से चेक कर सकते हैं ||
  • फिर यहां पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना हैं ||
  • अब आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर देना हैं || उसके बाद वहां पर मांगी गई सभी जानकारी दस्तावेज से संबंधित जैसे की,फोटो, सिग्नेचर, सहित सभी ओरिजिनल दस्तावेज अपलोड कर देना हैं || और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ||
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं || फिर जैसे ही आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाता हैं ||
    आपको उसका एक सुरक्षित प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना हैं जिससे कि आने वाले भविष्य में आपको उसका काम सके ||