बरसात के मौसम में इस फूल की करें खेती,28,000 रुपये की सब्सिडी

0
13

देश में पूजा-पाठ, शादी, पार्टियों में फूलों, गुलदस्तों की मांग काफी ज्यादा रहती है. जिससे फूलों की खेती करने वाले किसानों और बिजनेसमैन को काफी मुनाफ़ा होता है. यदि आप भी किसी ऐसी फसल की खेती करना चाहते हैं, जो अच्छा मुनाफ़ा कमाके दे तो इसके लिए आप गेंदा के फूल की खेती की शुरुआत कर सकते हैं.

बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों को गेंदा फूल की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए किसानों को 28,000 रुपये प्रति हेक्टेयर सब्सिडी दी जा रही है. राज्य के किसान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.बिहार सरकार ने इस योजना के बारे में सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी. जिसके अनुसार किसानों को गेंदा (Marigold Flower) की खेती के लिए लगभग 70 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है.

गेंदे के फूल की खेती बरसात, सर्दी, गर्मी सभी सीजन में की जाती है. इस फूल की डिमांड में बाजार में बहुत है. दिवाली और अन्य त्योहारों के समय गेंदे के फूलों की मांग और ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए इसकी खेती किसानों को अच्छी कमाई कराती है.

इस योजना में करना होगा आवेदन

बिहार सरकार की गेंदे पर मिलने वाली सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसान बागवानी विकास मिशन योजना में आवेदन कर सकते हैं. योजना के लिए केवल बिहार के किसान ही आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी बिहार के किसान हैं तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. किसान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाईट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.