सरकारी योजनाएं : केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की सूची

0
17

केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की सूची में 116 योजनाएं हैं और 2024-2025 के बजट अनुमानों का भी उल्लेख है। इन योजनाओं में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, जनजातीय मामलों का मंत्रालय, आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय सहित विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।

कृषि क्षेत्र में सरकारी योजनाएं एवं उनका लाभ कैसे उठाएं इसकी जानकारी। कृषि संबंधी सरकारी योजनाओं के बारे में विवरण, कौन भाग ले सकता है और भाग लेने के लिए क्या आवश्यक है। कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं जैसे एटीएमए, कृषि में डीबीटी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान कॉल सेंटर, एमकिसान, जैविक खेती, ई-नाम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card), प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (PM-KMY), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS), कृषि अवसंरचना निधि (AIF), नए 10,000 एफपीओ का गठन और संवर्धन, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (NBHM), नमो ड्रोन दीदीमार्केट हस्तक्षेप योजना और मूल्य समर्थन योजना (MIS- PSS), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना विस्तृत परियोजना रिपोर्ट आधारित योजनाएं (RKVY-DPR), प्रति बूंद अधिक फसल (PDMC), सूक्ष्म सिंचाई निधि (MIF), परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY), फसल अवशेष प्रबंधन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM), बीज और रोपण सामग्री पर उप-मिशन (SMSP) और राष्ट्रीय बांस मिशन (NBM) की सम्पूर्ण जानकारी। फसल बीमा योजना का पैसा कब मिलेगा ? ड्रिप की सब्सिडी कैसे ले सकते है, तालाब खुदवाने के लिए सर्कार कितना पैसा देती है?, ट्रेक्टर खरीद पे कितनी सब्सिडी मिलती है? क्या इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर या इ-ट्रेक्टर पे कोई अनुदान या सब्सिडी मिलती है? मछली पालन पे अनुदान, प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, कृषक उन्नति योजना। बिजली बिल मैं कितनी छूट मिल सकती है? सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है?

1000 करोड़ से अधिक के बजट वाली केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की सूची
()केंद्रप्रायोजितयोजनाएं2022-2023 वास्तविक2023-2024 बजटअनुमान2023-2024 संशोधितअनुमान2024-2025 बजटअनुमान
1राष्ट्रीय कृषि विकास योजना5247715061507553
2कृषिओन्नति योजना4716706663787447
3राष्ट्रीय आयुष मिशन54912008151200
4खाद्यान्नों की अंतर-राज्यीय आवाजाही और एफपीएस डीलरों के मार्जिन के लिए राज्य एजेंसियों को सहायताएनएफएसए के तहत8572742585327075
5समग्र शिक्षा32515374533300037500
6प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण)12681116001000012467
7शिक्षण-अधिगम को सुदृढ़ बनाना औरराज्यों के लिए परिणाम (स्टार्स)4738007001250
8पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री)400028006050
9प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) (पूर्व नाम-आरयूएसए आरई 2023-24 तक)36115005001815
10प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY)1168200015002352
11आरसीएच और स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के लिए लचीला पूल24176220952333128783
12बुनियादी ढांचे का रखरखाव(स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग)6928679879807000
13आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई)6186720068007300
14प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PMABHIM)1228420021003200
15पुलिस बलों का आधुनिकीकरण2896375028373720
16जीवंत गांव कार्यक्रम3001050
17प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)-शहरी28653251032210330171
18अमृत (अटल मिशनकायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए)6500800052008000
19स्मार्ट सिटी मिशन8653800080002400
20राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन (एनयूडीएम)1150
21स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम) – शहरी1926500025505000
22पीएम-ई-बस सेवा योजना201300
23प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना5637858770319339
24नदियों को आपस में जोड़ना624350014004000
25जल जीवन मिशन(जेजेएम) / राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन54700700007000070163
26(जेजेएम) / राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन”4925719270007192
27न्यायपालिका के लिए बुनियादी सुविधाएं858106110611000
28राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए)7628958871064
29राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम9651963696529652
30महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम90806600008600086000
31प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना18783190001700019000
32दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-आजीविका11536141291412915047
33प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) – ग्रामीण44962544873200054500
34वाटरशेड विकास घटक-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना743220017502501
35अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति4393635954006360
36प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (PM AJAY)16420504502140
37पी.एम. यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया (पी.एम. यशस्वी)ओ.बी.सी., ई.बी.सी. और डी.एन.टी. के लिए1390158816031836
38अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए कार्यक्रम (प्रधानमंत्री वनबंधु कल्याण योजना)3830429532864300
39सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 (अम्ब्रेला आईसीडीएस – आंगनवाड़ी सेवाएं, पोषण अभियान, किशोर लड़कियों के लिए योजना)19876205542152321200
40मिशन वात्सल्य (बाल संरक्षण सेवाएँ और बाल कल्याण सेवाएँ)1043147212721472
41मिशन शक्ति (महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए मिशन)2340314423263146
42नई आईटीआई उन्नयन योजना1000
(ख़)प्रमुखकेन्द्रीयक्षेत्रकीयोजनाएं
43फसल बीमा योजना10296136251500014600
44प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)58254600006000060000
45संशोधित ब्याज अनुदान योजना(MISS)17998230001850022600
46प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण योजना (पीएम-आशा)22006438
47अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएँ183684011781200
48परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं143044217912228
49फीडस्टॉक1269159910301253
50भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) की अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं1132101310071100
51यूरिया सब्सिडी165217131100128594119000
52पोषक तत्व आधारित सब्सिडी86122440006030045000
53फार्मास्युटिकल उद्योग का विकास112502651300
54उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएँ (फार्मास्युटिकल विभाग)1425120016962143
55ब्याज समतुल्यीकरण योजना3118293237001700
56फंड ऑफ फंड्स (डीपीआईआईटी)1425147014701200
57पूर्वोत्तर क्षेत्र और हिमालयी राज्यों में औद्योगिक इकाइयों को केंद्रीय और एकीकृत जीएसटी की वापसी2638171417551382
58दूरसंचार अवसंरचना के निर्माण और संवर्धन के लिए सेवा प्रदाताओं को मुआवजा535001040020002000
59घरेलू उद्योग प्रोत्साहन योजना9155151911
60मूल्य स्थिरीकरण कोष10000
61प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई)272802197350212332205250
62नया इंटर्नशिप कार्यक्रम2000
63सीमा सड़क विकास बोर्ड के अंतर्गत कार्य4510500065006500
64वायु सेना की परियोजनाएँ14611323891697
65सार्वजनिक उद्यमों में निवेश1310131013101494
66अनुसंधान और विकास11498128501294313208
67विमान और एयरो इंजन40278
68भारी एवं मध्यम वाहन4638
69निर्माण कार्य12017
70नौसेना का बेड़ा23800
71नौसेना डॉकयार्ड/ परियोजनाएं6830
72विशेष परियोजनाएं1574
73पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-देवाइन)121220022002200
74पूर्वोत्तर विशेष अवसंरचना विकास योजना (एनईएसआईडीएस)458249124902491
75पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन (पीएम-यूएसपी) योजना155410541558
76विश्व स्तरीय संस्थान977150013001800
77भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए संशोधित कार्यक्रम13300015036903
78उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई)(एमईआईटीवाई)464545606200
79आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/सीसीबीटी में अनुसंधान एवं विकास27560010001148
80भूटान के लिए योजना2467240123992069
81राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ)1683200026001501
82भारतीय विकास एवं आर्थिक सहायता योजना (आईडीईएएस) के अंतर्गत ऋण श्रृंखलाएं1459130023503849
83रुपे डेबिट कार्ड और कम मूल्य के भीम-यूपीआई लेनदेन (व्यक्ति-से-व्यापारी) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना24851441
84निर्यातित उत्पादों पर शुल्कों और करों में छूट (RoDTEP)13175150691566916575
85राज्य एवं केंद्रीय करों एवं शुल्कों पर छूट (RoSCTL)7659840584059246
86पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम805235015002465
87खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना490153011501444
88राष्ट्रीय एड्स एवं एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम2143308024212892
89प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना7518336519002200
90ऑटोमोबाइल और ऑटो घटकों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना66044843500
91भारत में (हाइब्रिड और) इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण करने की योजना – (फेम – इंडिया)।2403517248072671
92सीमा अवसंरचनाऔर प्रबंधन3416354531723757
93पुलिस अवसंरचना2136363722603152
94महिला सुरक्षा हेतु योजनाएँ11932110081105
95मेट्रो परियोजनाएं18831195181950821336
96राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम4710359635963596
97शहरी नियोजन/डिजाइन में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में 4 शैक्षणिक संस्थानों की पहचान1000
98अटल भूजल योजना1155100017781778
99राष्ट्रीय गंगा योजना2048400024003346
100कर्मचारी पेंशन योजना, 199587859167976010950
101नई रोजगार सृजन योजना10000
102ई-कोर्ट चरण III825
103पात्र एमएसएमई उधारकर्ताओं को गारंटी आपातकालीन क्रेडिट लाइन (जीईसीएल) सुविधा1050014100140009813
104एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ाना औरतेजी देना – रैंप269117010001170
105खादी ग्रामोद्योग विकास योजना9178101037
106प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)2733270029582300
107पीएम विश्वकर्मा9904824
108किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम)1325199611001996
109सौर ऊर्जा (ग्रिड)42804970475710000
110पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना6250
111इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड (आईजीजीएल) – उत्तर पूर्व प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड का हिस्सा1529180013001000
112प्रत्यक्ष लाभ अंतरण- एल.पी.जी.18018014601500
113गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन566385009094
114पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित देय अन्य सब्सिडी811163316331200
115सुधार से जुड़ी वितरण योजना2738120721040012585
116शक्ति का सुदृढ़ीकरण2543290325622416