पावर टिलर्स की बिक्री में 22.11% गिरावट

0
27

इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की पावर टिलर और ट्रैक्टर्स का निर्माण करने वाली वीएसटी कंपनी ने अपनी जून 2024 में हुई सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. इस रिपोर्ट में कंपनी ने अपने ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की बिक्री के आंकड़े साझा किए है. रिपोर्ट के अनुसार, जून माह वीएसटी कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा है, कंपनी ने जून 2024 में पावर टिलर की बिक्री में 22.11 प्रतिशत और ट्रैक्टर्स की बिक्री में 6.43 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया है.

पावर टिलर्स की बिक्री में 22.11% गिरावट

कंपनी द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार,  वीएसटी ने जून 2024 में अपने पावर टिलर्स की बिक्री में 22.11 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने इस माह 3128 पावर टिलर्स को बेचा है, जबकि जून 2023 में 4016 यूनिट्स की बिक्री की गई थी.

ट्रैक्टर्स की बिक्री में 6.43% की कमी

वीएसटी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जून 2024 में अपने ट्रैक्टर्स की बिक्री में 6.43 प्रतिशत की कमी का सामना किया है. जून माह में वीएसटी मे 582 ट्रैक्टरों को मार्केट में बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 622 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी.

ट्रैक्टर्स + पावर टिलर्स की बिक्री

अगर हम वीएसटी की जून 2024 की कुल बिक्री यानी ट्रैक्टर + पावर टिलर्स की बिक्री की बात करें, तो वीएसटी ने जून माह में अपनी कुल बिक्री में 20 प्रतिशत की भारी गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने जून 2024 में 3710 यूनिट्स को कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में बेचा है. जबकि पिछले साल जून में 4638 ट्रैक्टर्स और पावर टिलर्स को बेचा गया था.