आज अडानी पावर, इन्फोसिस और अरबिंदो फार्मा पर रखें नजर

0
22

 सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को नए शिखर पर पहुंच गए। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी पावर, इन्फोसिस और अरबिंदो फार्मा के शेयरों में तेजी आ सकती है। जानिए इन शेयरों में क्यों मिल सकती है गुड न्यूज…

शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स627 अंक उछलकर पहली बार 81,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। साथ ही निफ्टी भी 24,800 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी पावर , इन्फोसिस और अरबिंदो फार्मा के शेयरों में तेजी आ सकती है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था।

टिंग एजेंसी ICRA ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) की रेटिंग AA+/Stable से अपग्रेड करके AAA/Stable कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर एनएसई पर 0.47% की गिरावट के साथ 1,491.95 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा के बोर्ड ने 750 करोड़ रुपये तक की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ने कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 0.88 प्रतिशत तक के 51,36,986 शेयरों को वापस खरीदने की मंजूरी दी है। कंपनी 750 करोड़ रुपये तक की कुल राशि के लिए 1,460 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदेगी।

किन शेयरों में रह सकता है उतार-चढ़ाव

मोमेंटम इंडिकेटरके मुताबिक हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को पेज इंडस्ट्रीज , ओएफएसएस, अपर इंडस्ट्रीज और ब्लू स्टार के शेयरों में तेजी दिख सकती है। दूसरी ओर महाराष्ट्र स्कूटर्स , वी-मार्ट रिटेल, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज , सीई इन्फो सिस्टम्स , Mastek और एचडीएफसी एएमसी के शेयरों में गिरावट की आशंका है।

इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। सेंसेक्स 626.91 अंक यानी 0.78% की तेजी के साथ नई ऊंचाई 81,343.46 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 187.85 अंक यानी 0.76% चढ़कर 24,800.85 के नए शिखर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस सबसे ज्यादा 3.33% बढ़ा। इन्फोसिस का शेयर वित्तीय परिणाम आने से पहले 1.93% मजबूत हुआ। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। इसके उलट एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं,। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।