इस साल की पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली शीर्ष 10 फिल्मों में सात हिंदी भाषा की फिल्में नहीं हैं। इस जानकारी से यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभी बुरे दिन चल रहे हैं। ऑरमैक्स मीडिया द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष 10 फिल्मों में तीन-तीन फिल्में तेलुगू, हिंदी और मलयालम की हैं और एक फिल्म हॉलीवुड की है।
ऑरमैक्स ने कहा है, ‘साल 2024 के पहले छह महीनों में ही मलयालम सिनेमा ने साल 2023 में जितनी कमाई की थी उससे ज्यादा कमाई कर ली है। उद्योग में मलयालम भाषा की हिस्सेदारी 15 फीसदी है, जो पहले 5 फीसदी हुआ करती थी। उस लिहाज से यह तीन गुना वृद्धि है।’
ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक, पिछला साल की पहली छमाही में स्थिति थोड़ी अलग थी, तब देश में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली शीर्ष 10 में पांच गैर-हिंदी भाषा की फिल्में थीं। कुल मिलाकर इस साल के शुरुआती छह महीनों में भारत में फिल्मों ने कुल 5,015 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बीते साल की तरह की इस साल की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है क्योंकि साल के आखिरी छह महीनों में पुष्पा 2: द रूल, स्त्री 2, सिंघम अगेन, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम और देवरा जैसी दमदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।’
ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगू प्रोडक्शन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 772 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इस साल के पहले छह महीनों में भारत में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस साल की पहली छमाही में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म हृतिक रोशन, दीपिका पडुकोणे और अनिल कपूर अभिनीत फाइटर रही। ऑरमैक्स के मुताबिक, फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सकल कमाई 243 करोड़ रुपये रही। मगर फिल्म का बजट ही 250 करोड़ रुपये था इसलिए फिल्म को सफल नहीं माना गया।
ऑरमैक्स ने कहा. ‘हिंदी सिनेमा ने एक साल पहले के मुकाबले इस साल बॉक्स ऑफिस हिस्सेदारी में मामूली गिरावट देखी है, जो 37 फीसदी से कम होकर 35 फीसदी हो गई है। इससे पता चलता है कि पिछले साल रिलीज हुई पठान की तरह इस बार अब तक कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है।’