सरकार ने बुंदेलखंड में बढ़ाया तिल की फसल का रकबा

0
16

बुंदेलखंड क्षेत्र में अबकी बार तिल की फसल का रकबा बढ़ाने के साथ ही सरकार ने किसानों को तिल की मिनी किट मुफ्त मुहैया कराने की व्यवस्था की है। मिनी किट में तिल के दो किलो बीज है जिसे राजकीय बीज भंडार से किसानों को अब वितरित कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में अबकी बार योगी सरकार ने तिल की खेती का रकबा बढ़ाते हुए बड़ी मात्रा में बीज भेजे है जिन्हें यहां डिपार्टमेंट ने किसानों को बीज बांटने की बड़ी तैयारी की है। हर किसान को मिनी किट में दो किलोग्राम तिल का बीज मिलेगा। डिपार्टमेंट ने इकतीस जुलाई से पहले किसानों को मुफ्त तिल के बीज बांटने का प्लान बनाया है।

बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, ललितपुर और झांसी समेत आसपास के इलाकों में लाखों किसान खरीफ की फसलों में तिल की खेती से अपनी तकदीर बदलते है। हर साल की तरह इस बार भी किसानों ने आमदनी दोगुनी करने के लिए तिल की खेती का रकबा बढ़ाया है। अकेले हमीरपुर जिले में ही सवा दो लाख से अधिक किसान खेतीबाड़ी करते है। अबकी बार बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम बांदा मंडल के चार जिलों में ही 103751 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तिल की बोआई कराने की तैयारी डिपार्टमेंट ने पूरी की है। यहां के उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि हमीरपुर जिले में अबकी बार तिल की खेती का रकबा शासन ने बढ़ाया है।

यहां 45961 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तिल की बोआई शुरू कराई गई है जबकि महोबा में 42513 हेक्टेयर में तिल की बोआई होगी। बांदा जिले में 13566 हेक्टेयर व चित्रकूट में 1711 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तिल की बोआई का टारगेट है। बताया कि तिल की फसल की बोआई के लिए तिल के बीज का वितरण शुरू कराया गया है। बताया कि इस बार शासन ने किसानों को मुफ्त तिल के बीज मुहैया कराने की व्यवस्था की है। यह बीज पंजीकृत किसानों को ही दिया जा रहा है। बोआई के बाद इसका सत्यापन किया जाएगा साथ ही फसल तैयार होने पर उपज का भी आंकलन कराया जाएगा।

बुंदेलखंड के हमीरपुर में सर्वाधिक 45 हजार से अधिक हेक्टेयर में तिल की होगी बोआई
उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम बांदा मंडल में सर्वाधिक तिल की खेती अबकी बार हमीरपुर जिले में होगी। शासन ने सबसे ज्यादा 45 हजार से अधिक हेक्टेयर में तिल की खेती कराने का टारगेट दिया है। जबकि मंडल के चित्रकूट में सबसे कम 1711 हेक्टेयर में तिल की खेती होगी। बताया कि हमीरपुर जिले में अभी तक 251 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तिल की बोआई किसानों ने की है जबकि महोबा में 135 हेक्टेयर में तिल की बोआई की गई है। चित्रकूट में भी 25 हेक्टेयर में तिल की बोआई करा गई है। वहीं अन्य जिलों में अभी बोआई नही हो सकी।

तिल की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा मिनी किट में दो किलोग्राम तिल का बीज
बुंदेलखंड क्षेत्र में धान और मूंगफली की खेती का रकबा बढऩे से किसानों का मोह तिल की फसल से भंग हो रहा है। इसके मद्देनजर सरकार ने तिल की फसल का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए किसानों को मुफ्त बीज बांटने का इंतजाम किया है। हमीरपुर जिले में तिल की फसल का रकबा बढ़ाने के बाद डिपार्टमेंट किसानों को मुफ्त बीज बांटना शुरू कर दिया है। सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र में पन्द्रह हजार किसानों को मुफ्त मिनी बीज किट मुहैया कराया गया है। राजकीय बीज भंडार के प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मिनी किट में दो किलो तिल का बीज आया है जिसे किसानों को मुफ्त बांटा जा रहा है।