जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे देशभर के बैंक

0
17

RBI के द्वारा जारी की गई बैंकों की छुट्टी की लिस्ट के अनुसार, जुलाई महीने में लगभग 12 दिन तक देशभर के बैंक बंद रहेंगे. अगर जुलाई के माह में बैंक के कार्यों को करने के बारे में विचार कर रहे हैं

जुलाई का महीना बस शुरू होने ही वाला है. अगर आप जुलाई के माह में बैंक से जुड़े अपने कार्यों को करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, जुलाई के महीने में देशभर के बैंक लगभग 12 दिन बंद रहेंगे. इसलिए जुलाई महीने की पहली तारीख से आपको पता होना चाहिए कि इस महीने में किस-किस दिन बैंक खुलेंगे.RBI के द्वारा बैंक की छुट्टी की एक पूरी लिस्ट/ bank holiday list जारी की जाती है. ताकि ग्राहकों व बैंक कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

3 जुलाई, 2024 (बुधवार): Behdienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक की छुट्टी रहेगी.

6 जुलाई, 2024 (शनिवार): MHIP Day के कारण आइजोल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

7 जुलाई, 2024 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

8 जुलाई, 2024 (सोमवार): गुरुपर्व (गुरु हरगोबिंद साहिब का जन्मदिन) पर बैंकों की छुट्टी.

9 जुलाई, 2024 (मंगलवार): द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक की छुट्टी रहेगी.

13 जुलाई, 2024 (शनिवार): महीने का दूसरा शन‍िवार को देशभर के बैंकों का अवकाश.

14 जुलाई, 2024 (रविवार): साप्‍ताह‍िक अवकाश

16 जुलाई, 2024 (मंगलवार): हरेला पर्व के मौके पर देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

17 जुलाई, 2024 (बुधवार): मुहर्रम और यू तिरोट सिंग दिवस के मौके पर बंद रहेंगे.

21 जुलाई, 2024 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

27 जुलाई, 2024 (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने से देशभर के बैंक की छुट्टी.

28 जुलाई, 2024 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

बैंक बंद रहने के बाद भी ग्राहक को मिलती हैं ये सुविधाएं

बैंक बंद/Bank closed होने के बावजूद भी ग्राहकों को कई सुविधा मिलती है. कस्टमर मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रा/Cash Withdrawal करने के लिए एटीएम/ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक आसानी से क्रेडिट/Credit Card और डेबिट कार्ड/Debit Card से भी पेमेंट कर सकते हैं.