बिजली का बिल देश के अधिकतर राज्यों में खासकर गर्मी के मौसम में तो बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है और इतना ज्यादा बिजली का बिल लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इसको देखते हुए कई राज्यों ने बिजली बिल मुफ्त कर दिया है। किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को लिए मुफ्त बिजली का कोटा भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। झारखंड सरकार ने कहा कि अब तक किसानों को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाती थी। इस कोटे को बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा। और हरियाणा सरकार भी अब 10 यूनिट से 100 यूनिट तक मासिक बिजली खपत होने पर केवल 200 रुपये ही बिल आएगा। साथ ही दिल्ली में आम बीजेपी सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली दे रही है।
झारखंड ने 40 हजार युवाओं नौकरियां देने का ऐलान
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने तीन महीने के भीतर 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का ऐलान भी किया है। नौकरियों को लेकर नियुक्ति प्रक्रिया तेज गति से समय पर पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं। सीएम सोरेन ने बिजली बिल में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि गलत बिल माफ किए जाएं। उन्होंने कहा कि 25 साल से अधिक और 50 साल से कम उम्र की महिलाओं को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी।
झारखंड सरकार ने 200 यूनिट किया बिजली बिल मुफ्त
झारखंड सरकार ने कहा कि अब तक किसानों को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाती थी। इस कोटे को बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा। इससे राज्य के किसानों को सिंचाई करने में सुविधा मिलेगी। साथ ही झारखंड सरकार ने किसानों के लिए दो लाख रुपये तक की कर्ज माफी की घोषणा की है।
हरियाणा राज्य में बिजली बिल की छूट
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बिजली के बिल में मंथली मिनिमम चार्ज को सरकार ने खत्म कर दिया है। हरियाणा राज्य में अब 10 यूनिट से 100 यूनिट तक मासिक बिजली खपत होने पर केवल 200 रुपये ही बिल आएगा। इस बात की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ करते हुए कहा है। कहा कि अब लोग जितनी बिजली खर्च करेंगे, उतना ही बिल आएगा।
दिल्ली में बिजली बिल में छूट दे रही सरकार
राजधानी दिल्ली में मिल रही फ्री बिजली फिलहाल जारी रहेगी। अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में फ्री बिजली बिल पर फैसला हुआ है और इसमें मार्च 2025 तक बिजली सब्सिडी यानि मुफ्त बिजली मिलनी जारी रहेगी। 24 घंटे बिजली फ्री 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है।