गर्मी में पौधों पर लग जाएं कीड़े तो किसान करें ये काम

0
32

प्रचंड गर्मी के मौसम में जहां किसानों के पास कृषि में सिंचाई करने की समस्या उत्पन्न हुई है, वहीं दूसरी ओर फसलों में कीड़े की समस्या में काफी इजाफा हुआ है, जिससे किसानों की फसल खड़े-खड़े सड़ जा रही है.

इस समस्या के संबंध में हजारीबाग के गोरिया करमा स्थित आईसीएआर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह बताते हैं कि गर्मी के मौसम में फसलों में कीड़े लगना, मक्खी का आना और कई प्रकार के कीट पतंगों का लगाना बेहद सामान्य है. गर्मी में ठंडक पाने के लिए कीट-पतंगे फसलों का सहारा लेते हैं.आगे बताया कि इसकी रोकथाम करने के लिए किसान खेतों में ईमिडा क्लोपिड को प्रति एकड़ 200 मिली ग्राम को 100 लीटर पानी में मिलाकर फसलों के ऊपर छिड़काव करना चाहिए. इससे काफी हद तक कीड़े पर काबू पा सकते हैं.

वहीं, घरेलू उपाय में किसान नीम की पत्ती और हल्दी को उबाल कर इसे छान लें. इसको ठंडा कर फसलों के ऊपर छिड़काव करना चाहिए. इससे कीड़े अपने आप फसलों से दूर चले जाते हैं. यह सबसे कारगर घरेलू उपाय है.