प्याज के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड,दाम और बढ़ने की उम्मीद

0
26

महाराष्ट्र में अब रोजाना प्याज के दाम का नया रिकॉर्ड बन रहा है. निर्यातबन्दी के बाद दाम में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. क्योंकि प्याज की आवक में भारी कमी आ गई है. कल्याण मंडी में तो 11 जून को सिर्फ 3 क्विंटल प्याज ही बिकने के लिए पहुंचा, जिसकी वजह से न्यूनतम दाम ने भी रिकॉर्ड बना दिया. न्यूनतम कीमत 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई जो वर्तमान रबी प्याज सीजन में सबसे ज्यादा है. अधिकतम दाम 3400 और औसत 3100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. कई मंडियों में आवक बहुत कम हो गई है, किसानों ने और अच्छे दाम के लिए प्याज को स्टोर कर रखा है. कम उत्पादन के अनुमान की वजह से उन्हें दाम और बढ़ने की उम्मीद है. अधिकतम दाम 3400 और औसत 3100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. कई मंडियों में आवक बहुत कम हो गई है, किसानों ने और अच्छे दाम के लिए प्याज को स्टोर कर रखा है. कम उत्पादन के अनुमान की वजह से उन्हें दाम और बढ़ने की उम्मीद है.

देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक महाराष्ट्र है, जिसका कुल उत्पादन में 43 प्रतिशत का हिस्सा बताया गया है. इसलिए यहां की मंडियों में दाम बढ़ने का असर पूरे देश में पड़ सकता है. महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव गांव में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है. राज्य के किसानों को पिछले 15 दिनों से सही दाम मिलना शुरू हुआ है, उससे पहले दाम बहुत कम थे, क्योंकि जब भी दाम बढ़ता था तब सरकार कोई न कोई नीति बदल कर उसे नीचे गिरा देती थी.

प्याज का दाम क्यों बढ़ रहा है

केंद्र सरकार ने 7 दिसंबर 2023 को प्याज की निर्यातबन्दी कर दिया था, जिससे कि कंज्यूमर में सस्ता प्याज मिले, लेकिन इसकी वजह से किसानों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा. किसानों को 1 रुपये से लेकर 10 रुपये किलो तक के दाम पर प्याज बेचना पड़ा. क्योंकि खरीफ सीजन के प्याज स्टोर भी नहीं किया जा सकता था, इसलिए मजबूरी में किसानों को उसे औने-पौने दाम पर बेचना पड़ा. इसलिए किसानों ने लोकसभा चुनाव आते ही दबाव बनाया और सरकार को पांच महीने बाद 4 मई को निर्यात खोलना पड़ा. इस समय रबी सीजन का प्याज निर्यात हो रहा है. यही नहीं इसको स्टोर भी किया जा सकता है. साथ ही उत्पादन में कमी का अनुमान भी है. इसलिए अब दाम बढ़ रहे हैं

.किस मंडी में कितना है दाम      

  • कोल्हापुर ज‍िले की वाई मंडी में 7 मई को स‍िर्फ 6183 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 800, अध‍िकतम 3200 और औसत दाम 1700 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • खेड़ मंडी में 300 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 1500, अध‍िकतम 2700 और औसत दाम 2200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड के अनुसार नागपुर मंडी में 3500 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 2500, अध‍िकतम 3200 और औसत दाम 3025 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • अकोला मंडी में 466 47 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. इसकी वजह से यहां पर न्यूनतम दाम 1500, अध‍िकतम 3000 और औसत दाम 2000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.