चुनाव हारे कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा

0
23

झारखंड के खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से हार गए हैं.  मुंडा के पास जनजातीय मामलों का विभाग भी था. अर्जुन मुंडा ने लेकिन राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत पर खुशी जताई है. आपको बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे आए हैं. इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 240 सीटें हासिल हुई हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, झारखंड के खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से हार गए हैं.  मुंडा के पास जनजातीय मामलों का विभाग भी था. अर्जुन मुंडा ने लेकिन राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत पर खुशी जताई है. आपको बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे आए हैं. इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 240 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं एनडीए गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 

पीएम मोदी को दी बधाई 

मुंडा को कालीचरण मुंडा ने से 1,49,675 लाख मतों से हराया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देश की जनता ने एनडीए पर तीसरी बार भरोसा जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने जिस तरह देश के हर तबके के लिए काम किया है, उसके लिए जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है. 

अर्जुन मुंडा ने इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वे खूंटी सहित राज्य की जनता की सेवा करते रहेंगे. रांची से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले संजय सेठ ने कहा है कि देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर फिर एक बार विश्वास जताया है. केंद्र में लगातार तीसरी बार बनने वाली एनडीए की सरकार विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करेगी.

14 में से 9 पर बीजेपी जीती 

हजारीबाग सीट से पहली बार संसद पहुंचने वाले भाजपा के मनीष जायसवाल ने भी कहा है कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के पक्ष में जनादेश दिया है. उन्होंने हजारीबाग सीट पर अपनी जीत को कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की जीत बताया है. झारखंड में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की है.लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का जनादेश सिर माथे पर है और जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार किया है.