इंदौर में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत,खरगोन मेें सबसे छोटी जीत

0
28

मालवा निमाड़ की आठ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार तगड़ी लीड लेकर चुनाव जीते हैै। इस जीत ने साबित कर दिया कि मालवा निमाड़ भाजपा का गढ़ है। आठों भाजपा उम्मीदवारों की जीत का अंतर एक लाख से ज्यादा रहा।

मालवा निमाड़ की खरगोन सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग 75.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यहां गजेंद्र पटेल दूसरी बार चुनाव जीत है,लेकिन आठों सीटों की तुलना में उनकी सबसे छोटी जीत रही।

भाजपा के गजेंद्र पटेल एक लाख 35 हजार 18 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीते, जबकि इंदौर लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई थी। इस सीट पर 62.26 प्रतिशत मतदान हुआ, लेकिन भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी की सबसे बड़ी 11 लाख 75 हजार 92 वोटों की बढ़त रही,हालांकि इंदौर में कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं था। दूसरी बड़ी जीत मंदसौर लोकसभा में रही। यहां भाजपा की लीड 5 लाख 655 वोटों की रही।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन की लोकसभा सीट पर भाजपा के अनिल फिरोजिया भी 3 लाख 74 हजार 843 वोटों की बढ़त लेकर जीते। कांग्रेस को धार और रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन धार सीट पर भाजपा की सावित्री ठाकुर ने तगड़ी जीत दर्ज कराई।

इस सीट पर भाजपा की जीत का मार्जिन 2 लाख 11 हजार 656 रहा। रतलाम-झाबुआ सीट पर भाजपा उम्मीदवार अनिता चौहान 2 लाख 7 हजार 232 वोटों की बढ़त के साथ जीती। इन दोनो आदिवासी बाहुल्य सीटों पर भाजपा ने महिला कार्ड खेला था।