राष्ट्रीय पोषण संस्थान (National Institute of Nutrition), आईसीएमआर (ICMR) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट icmrnin-recruitment.aptonline.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले सभी पदों से सम्बंधित योग्यता संबंधी जानकारी को ध्यान से पढ़ लेना जरूरी है.
आईसीएमआर भर्ती 2024 – रिक्त पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant)
- टेक्निशियन (Technician)
- प्रयोगशाला परिचरक (Laboratory Attendant)
- आईसीएमआर भर्ती 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 23 मई 2024
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 16 जून 2024
- परीक्षा तिथि (संभावित): जुलाई 2024
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (संभावित): जून के अंत या जुलाई में
- आईसीएमआर भर्ती 2024 – योग्यता
इस भर्ती में पद के अनुसार ही योग्यता मांगी गई है. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए और साथ ही पोषण/खाद्य विज्ञान/आहार विज्ञान/रसायन शास्त्र जैसे अपने पद से संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक की स्नातक डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है लेकिन अधिकतम आयु पद के अनुसार 25/28/30 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान है.
आईसीएमआर भर्ती 2024 – आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको एनआईएन की आधिकारिक वेबसाइट www.nin.res.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट आपके सामने खुलते ही आपको कैरियर लिंक (Career Link) पर जाना है.
- इसके बाद, आपके सामने आवेदन लिंक का विकल्प आएगा.
- इस पर क्लिक करने पर, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉग इन करने के बाद, आपको आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी.
- इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का अंतिम प्रिंटआउट निकाल लें.
आप इन आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना आवेदन पत्र पूरा कर सकते हैं. आवेदन के दौरान, आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. यह शुल्क सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए ₹ 1200 है. इसमें कुछ लेन-देन शुल्क भी जोड़े गए हैं, जिन्हें आपको जमा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹ 1000 है. इसके साथ ही लेन-देन भी भरना होगा.