फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में छाए राजस्थान के ये युवा

0
22

जयपुर के दो युवा उद्यमियों ने फोर्ब्स की की साल 2024 की ’30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में शामिल किया गया है। अंकित जैन और नारायण लाल गुर्जर ने राजस्थान की किसानों के लिए एडवांस बायो पॉलीमर तकनीक विकसित की है, उनके इस इनोवेशन की खूब तारीफ हो रही है।

जयपुर: जिन किसानों के चेहरे कम पैदावर से सूखे नजर आते हैं, उनकी फसलें पानी की कमी और अस्वस्थ मिटी की कमी से सूख जाती है। इनोवेशन कर कम पानी से अच्छी पैदावर में मदद करने वाले राजस्थान के इनोवेटर्स ने कृषि के क्षेत्र में विश्व पटल पर नाम रोशन किया है। सस्टेनेबल फार्मिंग में अग्रणी जयपुर और उदयपुर बेस्ड स्टार्टअप ‘ईएफ पॉलीमर’ को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स की साल 2024 की ’30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में शामिल किया गया है। उद्योग, विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान प्रदान कर ईएफ पॉलीमर ने यह उपलब्धि हासिल की है।

मिट्टी के ‘स्वास्थ्य’ का समाधान कर बढ़ा रहे पैदावार

कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले यह युवा है ईएफ पॉलीमर के फाउंडर्स अंकित जैन और नारायण लाल गुर्जर। सन 2018 में स्थापित ईएफ पॉलीमर अपनी एडवांस बायो- पॉलीमर तकनीक के साथ कृषि क्षेत्र में क्रांति लेकर आई है। ईएफ पॉलीमर पानी की कमी और मिट्टी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान कर फसल की पैदावार बढ़ाने में किसानों की मदद कर रहा है। कम लागत वाली यह तकनीक पर्यावरण अनुकूल भी है।

कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की हमारी कोशिश : अंकित जैन

ईएफ पॉलीमर के अंकित जैन ने कहा, ‘फोर्ब्स की सूची में जगह पाना सम्मान का विषय है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है जिसने किसानों और पर्यावरण दोनों के हितों का ध्यान रखते हुए एक सशक्त समाधान प्रदान किया है। हम कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने मिशन को इसी ऊर्जा के साथ जारी रखेंगे।’