बड़वानी।शहर स्थित कृषि उपज मंडी में इस रविवार आवक 543 बोरी रही। सौंफ आवक बढ़ने के साथ भावों में बढ़ोतरी नहीं हुई। मंडी प्रशासन के अनुसार इस रविवार 543 बोरी में 370 क्विंटल सौंफ की आवक रही।
न्यूनतम भाव 6 हजार रुपए और अधिकतम भाव 24 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहे।मंडी परिसर व शेड में सौंफ की बोरियां व ढेर नजर आए। परिसर व बाहर मार्ग किनारे लगी मिर्च, मसाले, नया धनिया की दुकानों पर लोग घरेलू आवश्यक उपयोग के जरूरत की सामग्री खरीदी करते नजर आए। गौरतलब है कि मार्च माह में सौंफ के अधिकतम भाव 29 हजार रुपए क्विंटल तक रहे थे। वहीं अब सीजन समाप्ति की ओर है। मई माह में अधिकतम भाव 24 हजार रुपए का भाव रहा। अब कुछ दिनों में सौंप की आवक बंद हो जाएगी।