T20 World Cup 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका को स्पॉन्सर करेगा अमूल

0
81

जून में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय दुग्ध उत्पाद ब्रांड अमूल अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम को स्पॉन्सर करेगा. दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को इस बात का ऐलान किया.

 भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रायोजक होगा. दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को इस बात का ऐलान किया. अमेरिका एक जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में सह मेजबान के तौर पर पदार्पण करेगा. विश्व कप का पहला मैच 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल समेत कई मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे.

इन टीमों को भी स्पॉन्सर कर चुका है अमूल

अमूल पहले भी नीदरलेंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का प्रायोजक रह चुका है. वहीं, अब अमूल यूएसए यानी अमेरिकी टीम को भी स्पॉन्सर करेगा. बता दें कि अमूल दूध अमेरिका में भी बेचा जाता है. यही वजह है की वहां अपना कंज्यूमर बेस बढ़ाने के लिए कंपनी ने अमेरिकी टीम को स्पॉन्सर करने का फैसला लिया है.

अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने एक बयान में कहा, “अमूल दूध की गुणवत्ता से अमेरिकी क्रिकेट टीम दुनिया भर में दिल जीत सकेगी.हम टीम को आगामी टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं.”

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के प्रायोजन के बारे में उन्होंने कहा, “अमूल 2019 वनडे श्रृंखला और 2023 वनडे विश्व कप से दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ा है. इस साझेदारी को आगे बढ़ाने में हमें गर्व हो रहा है. हम उन्हें टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं.” बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का पहला मुकाबल तीन जून को श्रीलंका के साथ होना है.

टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल

  •  शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
  •  रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
  •  रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  •  सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  •  सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
  •  मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  •  मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
  •  बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  •  बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
  •  बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  •  गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
  •  गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  •  शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  •  शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
  •  शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
  •  शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  •  शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
  •  शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
  • रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  •  रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
  •  सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
  •  मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क