भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, वेतन 54,000 रुपये से अधिक

0
110

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आईसीएआर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI) ने कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार अवसर है. इस भर्ती के लिए ICAR-IARI ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसके मुताबिक, विभाग ने रिसर्च एसोसिएट (RA), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और यंग प्रोफेशनल II (YP) के कुल 15 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती निकाली है.

अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवार ICAR-IARI की इस भर्ती में 12 मई, 2024 तक सरलता से अप्लाई कर सकते हैं.आइए ICAR IARI Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं…

ICAR-IARI Recruitment 2024 के पदों का विवरण

  • रिसर्च एसोसिएट (RA) के लिए 4 पद
  • सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के लिए 6 पद
  • यंग प्रोफेशनल II (YP II) के लिए 4 पद
  • यंग प्रोफेशनल II आईटी के लिए 1 पद
  • कुल पदों की संख्या के लिए 15 पद
  • ICAR-IARI Recruitment 2024 के लिए योग्यता

ICAR-IARI के द्वारा जारी किए अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती में रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है. जैसे कि रिसर्च एसोसिएट के लिए उम्मीदवार को PH.D की होनी चाहिए, सीनियर रिसर्च फेलो के लिए उम्मीदवार को मास्टर किया होना चाहिए और यंग प्रोफेशनल II के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट किया होना चाहिए.

आयु सीमा

  • रिसर्च एसोसिएट (आरए) पद के लिए 40 वर्ष से 45 वर्ष
  • सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) पद के लिए 35 वर्ष से 40 वर्ष
  • यंग प्रोफेशनल II पद के लिए 21 वर्ष से 45 वर्ष आयु सीमा तय की गई है.
  • ICAR-IARI Recruitment 2024 में वेतन

अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा अलग-अलग पद पर विभिन्न वेतन दिया जाएगा. जैसे – रिसर्च एसोसिएट (आरए) पद पर चयनित उम्मीदवार को 54000 रुपये, सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) पद पर चयनित उम्मीदवार को 35000 रुपये और यंग प्रोफेशनल II पद पर चयनित उम्मीदवार 42000 रुपये हर महीने वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.

ICAR-IARI Recruitment 2024 में ऐसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICAR-IARI Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए ICAR IARI की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. जहां आपको ICAR IARI Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरकर और अपने जरूरी कागजातों को अटैच करके जमा कर देना है.

नोट: ICAR-IARI के द्वारा  ICAR-IARI Recruitment 2024 से जुड़े अधिसूचना या नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ताकि आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से पता चल सके.