यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर 2025; जानें सीएसई, एनडीए सहित अन्य की तिथियां

0
83

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रखे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां सभी परीक्षाओं की तिथियां जान सकते हैं।

कैलेंडर में हैं ये विवरण

यूपीएससी कैलेंडर 2025 में अधिसूचना, आवेदन पत्र और अस्थायी परीक्षा तिथियां शामिल हैं। यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, शेड्यूल 11 जनवरी, 2025 को आरक्षित यूपीएससी आरटी के साथ शुरू होता है। इसके बाद, संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) दोनों 9 फरवरी, 2025 के लिए निर्धारित हैं।

एनडीए, एनए 1 परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। कैलेंडर में सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई, सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई, सीडीएस 1, 2 जैसी अन्य परीक्षाएं भी शामिल हैं।

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025

यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “यदि परिस्थितियों के आधार पर अधिसूचना की तारीखें, परीक्षा आरटी की शुरुआत और अवधि में बदलाव किया जा सकता है।” उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 देख सकते हैं-

परीक्षातारीख
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित11 जनवरी
यूपीएससी भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 20249 फरवरी (रविवार)
यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 20259 फरवरी (रविवार)
सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई8 मार्च (शनिवार)
सीआईएसएफ एसी(ईएक्सई) एलडीसीई-20259 मार्च (रविवार)
यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा 202513 अप्रैल (रविवार)
यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 202525 मई (रविवार)
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक 202525 मई (रविवार)
यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स 202514 जून (शनिवार)
यूपीएससी आरटी के लिए आरक्षित14 जून (शनिवार)
यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा 202520 जून (शुक्रवार)
यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 202522 जून (रविवार)
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित5 जुलाई (शनिवार)
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 202520 जुलाई (रविवार)
यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 20253 अगस्त (रविवार)
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित9 अगस्त (शनिवार)
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 202522 अगस्त (शुक्रवार)
यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 202514 सितम्बर (रविवार)
यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 20254 अक्तूबर (शनिवार)
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित4 अक्तूबर (शनिवार)
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित1 नवंबर (शनिवार)
यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 202416 नवंबर (रविवार)
एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-I) एलडीसीई13 दिसंबर (शनिवार)
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित20 दिसंबर (शनिवार)