तेज पत्ता यानी बे लीफ की खेती को व्यवसायिक तरीके से करने पर खूब मुनाफ़ा 

0
25

राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की तरफ से किसानों को तीस प्रतिशत की सब्सिडी

आज के समय में कई लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. अच्छे बिजनेस आइडिया (Business Idea) की तलाश में रहते हैं. यदि आप भी ऐसे किसी बिजनेस की तलाश में हैं जिसमें कम निवेश में मोटी कमाई हो तो तेजपत्ता (Bay leaf Business) की खेती के जरिये भी अच्छी कमाई की जा सकती है. एक बार पौधा लगाने के बाद इसके जरिये कई बार तगड़ी कमाई की जा सकती है.
तेज पत्ता यानी बे लीफ की खेती को व्यवसायिक तरीके से करने पर खूब मुनाफ़ा कमा सकते हैं. क्योंकि मार्केट में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. इसकी खेती में लागत के साथ ही मेहनत भी बहुत कम लगती है. भारत में खानों में मसालों का बहुत इस्तेमाल किया जाता है. इसकी डिमांड न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी है. जैसे अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में भी इसे भारत से निर्यात किया जाता है.

यह सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होता है. इसके हर प्रकार के खानों में इस्तेमाल किया जाता है. भारत के साथ ही तेज पत्ते का उत्पादन फ्रांस, इटली, बेल्जियम, फ्रांस जैसे देशों में किया जाता है.
सरकार करती है आर्थिक सहायता

किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता भी देती है. राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की तरफ से किसानों को तीस प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. इसके केवल एक पौधे से ही तीन हजार रुपये पांच हजार रुपये आय कमाई जा सकती है. यानी 25 पौधे से ही किसान एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

कैसे शुरू करें खेती

यदि आपके पास खेती योग्य जमीन हैं तो उस पर पौधे लगाकर खेती की शुरुआत की जा सकती है. पौधे को लगाने में शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है. पौधा बढ़ता जाता है तो मेहनत भी कम हो जाती है. जब वह पेड़ बन जाता है तो उसकी देखभाल ज्यादा नहीं करनी होती है. मार्केट में हाई डिमांड के कारण हर साल इस खेती से लाखों की कमाई की जा सकती है.