महंगाई की मार:अब केला-अंगूर और पपीता भी करेंगे बेहाल

0
38

आम आदमी महंगाई की मार से हमेशा त्रस्त रहता है और खास तौर पर तब जब यह महंगाई खाद्य पदार्थ यानी खाने की चीजों पर बढ़ती है. तब और आम आदमी की कमर टूटती है. पिछले 1 महीने की बात की जाए तो कई चीजों में महंगाई बढ़ी है. 

दाल किसी भी घर में बनाई जाने वाली सबसे आसान चीज है. और लगभग सभी को यह पसंद होती है. लेकिन पिछले 1 महीने की बात की जाए तो दाल के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है. और सिर्फ दाल ही नहीं बल्कि अंगूर, केले और पपीता भी लोगों को रुला रहे हैं.  

दालों के भाव तेजी से बढ़े

पिछले 1 महीने से दाल के दामों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.  अरहर की दाल की बात की जाए तो इसका भाव थोक मंडी में ₹170 के आसपास हो चुका है. अगर सिर्फ बीते 3 दिन की बात की जाए तो थोक रेट में करीब 7 से 8 रुपए की बढ़ोतरी  दर्ज की गई है. थोक व्यापारियों ने बताया है कि पिछले 1 महीने से अरहर की दाल लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 

एक महीने में कुल ₹20 तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. थोक बाजार में फिलहाल अरहर की कीमत 150 से 170 रुपये किलो है. सर्फ अरहर की दाल ही नहीं बल्कि उड़द और चने की दाल के दाम भी बढ़े हैं. व्यापारियों ने दाम बढ़ाने के पीछे कम सप्लाई होने का कारण बताया है.  

अंगूर,पपीता और केले के दामों ने किया हैरान

भारत में इन दोनों नवरात्रि चल रही हैं. ऐसे में बहुत से लोग उपवास यानी व्रत रखते हैं. व्रत के दौरान सामान्य तौर पर लोग फल खाते हैं. जिनमें अंगूर, सेब, पपीता और केले जैसे फल शामिल होते हैं. पिछले कुछ अरसे में फलों की कीमत में भी काफी उछाल आया है. खास तौर पर पहले जहां अंगूर की कीमत 80 रुपए प्रति किलो थी. तो वहीं अभी वह ₹120 प्रति किलोग्राम को छू चुकी है. 

बात अगर पपीते की जाए तो पहले पपीता जहां ₹50 प्रति किलोग्राम था अब उसकी कीमत ₹90 प्रति किलो ग्राम हो गई है. अगर बात केले की की जाए तो जो केला कुछ समय पहले जहां ₹50 दर्जन के हिसाब से मिल रहा था. अब वह केला 70 से 80 रुपए दर्जन बिक रहा है. जहां दाल ने आम आदमी के बजट को पहले ही हिला के रखा था. तो अब वही फलों की कीमतों में आए उछाल ने बची कुची कसर पूरी कर दी है.