आम को मीठा बनाने में मदद करेगी यह खाद

0
24

 आम को अधिक मीठा बनाने के लिए उसमें एक खास तौर के खाद का छिड़काव जरूरी होता है. कृषि विशेषज्ञ भी इस बात को मानते हैं. चलिए जानते हैं किस खाद को मिलाने से होता है फायदा.

गर्मियों मौसम लगभग दस्तक दे चुका है. अब से कुछ महीनो बाद ही भारत में आम का सीजन आ जाएगा. लोगों को इस मौसम में आम खाना बेहद पसंद होता है.

आम गर्मी में पैदा होने वाला फल होता है. आम का पौधा अच्छा फल दे इसके लिए उसमें अच्छी क्वालिटी की खाद भी जरूरी होती है.

आम गर्मी में पैदा होने वाला फल होता है. आम का पौधा अच्छा फल दे इसके लिए उसमें अच्छी क्वालिटी की खाद भी जरूरी होती है.

लेकिन आम को अधिक मीठा बनाने के लिए उसमें एक खास तौर के खाद का छिड़काव जरूरी होता है. कृषि विशेषज्ञ भी इस बात को मानते हैं.

लेकिन आम को अधिक मीठा बनाने के लिए उसमें एक खास तौर के खाद का छिड़काव जरूरी होता है. कृषि विशेषज्ञ भी इस बात को मानते हैं.

मैग्नीशियम सल्फेट आमतौर पर सभी पौधों में मिलने के लिए काम आता है. लेकिन अगर यह आम की फसल में मिलाया जाता है.  तो आम सामान्य से ज्यादा मीठा होता है.

मैग्नीशियम सल्फेट आमतौर पर सभी पौधों में मिलने के लिए काम आता है. लेकिन अगर यह आम की फसल में मिलाया जाता है. तो आम सामान्य से ज्यादा मीठा होता है.

आम के फल में करीब 25% चीनी की मात्रा होती है. और मैग्नीशियम उस मात्रा को बढ़ाने का काम करता है. इसलिए आम की फसल में इसका मिलाना काफी फायदेमंद साबित होता है.

आम के फल में करीब 25% चीनी की मात्रा होती है. और मैग्नीशियम उस मात्रा को बढ़ाने का काम करता है. इसलिए आम की फसल में इसका मिलाना काफी फायदेमंद साबित होता है.

आम की बुवाई के वक्त इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. या फिर पौधे पर छिड़काव के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

आम की बुवाई के वक्त इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. या फिर पौधे पर छिड़काव के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

आम के लिए मिट्टी आद्रता वाली हो या फिर भारी दोनों में ही मैग्नीशियम सल्फेट का इस्तेमाल एक तय मात्रा में करना होता है. ज्यादा मात्रा में किया गया इस्तेमाल फसल खराब कर सकता है

आम के लिए मिट्टी आद्रता वाली हो या फिर भारी दोनों में ही मैग्नीशियम सल्फेट का इस्तेमाल एक तय मात्रा में करना होता है. ज्यादा मात्रा में किया गया इस्तेमाल फसल खराब कर सकता है