चंदन के एक पेड़ से तकरीबन 5 से 6 लाख रुपए कमाए जा सकते हैं. 1 एकड़ में करीब 600 चंदन के पेड़ लगाये जा सकते हैं. अगर किसी किसान ने 600 पेड़ लगाए हैं. तो चंदन के पूरे विकसित पेड़ से वह 30 करोड़ तक कमा सकता है.
भारत में किसान पारंपरिक खेती से हटकर अलग-अलग तरह की खेती कर रहे हैं. तो वहीं कुछ किसान चंदन की खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं. चंदन का पेड़ हर मौसम में फलने वाला होता हैं. इसकी एक नहीं कई सारी खासियत होती है. तो वहीं इसकी खुशबू भी इसे बाकी पेड़ों से काफी अलग बनाती है. इसकी लकड़ी पूजा पाठ के काम में भी इस्तेमाल की जाती है. भारत में चंदन की खेती सबसे ज्यादा कर्नाटक और तमिलनाडु में की जाती है. चलिए जानते हैं अगर कोई किसान चंदन की खेती करना चाहता है तो कैसे कर सकता है.
इस तरह कर सकते हैं चंदन की खेती
चंदन की खेती करने के लिए आपको खास मौसम का इंतजार नहीं करना होता. आप चंदन के पौधे को किसी भी महीने लगा सकते हैं. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. आप जो चंदन का पौधा लगा रहे हैं उसकी उम्र 2 साल से ऊपर की होनी चाहिए. चंदन का पौधा लगाने के बाद आपको उसकी साफ सफाई का ध्यान देना होता है.
और आपको यह बात सुनिश्चित करनी होती है कि चंदन के पौधे जहां लगे हुए हैं. उस जगह जल भराव ना हो. चंदन के विकास के लिए होस्ट का पौधा काफी अच्छा होता है. होस्ट के पौधे की और चंदन के पौधे की जड़ें जब आपस में मिलती हैं तो चंदन की ग्रोथ तेजी से होती है.
कमा सकते हैं 30 करोड़
चंदन की लकड़ी काफी महंगी होती है. इससे तगड़ा मुनाफा होता है. चंदन के एक पेड़ से तकरीबन 5 से 6 लाख रुपए कमाए जा सकते हैं. 1 एकड़ में करीब 600 चंदन के पेड़ लगाये जा सकते हैं. अगर किसी किसान ने 600 पेड़ लगाए हैं. तो चंदन के पूरे विकसित पेड़ से वह 30 करोड़ तक कमा सकता है.