उद्यानिक क्लस्टर विकास योजना:फल-फूल की खेती के लिए सरकार दे रही 1 लाख रुपये

0
31

उद्यानिक क्लस्टर विकास योजनाकी शुरुआत बिहार सरकार ने की है. जिसमें कम से कम 25 एकड़ जमीन में फल-फूल यानी किसी एक उद्यानिक फसल की खेती के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है.

किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार उनकी तरक्की के कई उपाय करती है. कई योजनाएं शुरू की जाती है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी किसानों की जरूरत के अनुसार कई योजनाएं शुरू की है. ऐसी ही एक योजना है उद्यानिक क्लस्टर विकास योजना इसमें किसानों को फूल और फल की खेती के लिए एक लाख रुपये दिए जाते हैं.

  • बिहार सरकार की योजना

उद्यानिक क्लस्टर विकास योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने की है. जिसमें कम से कम 25 एकड़ जमीन में फल-फुल यानी किसी एक उद्यानिक फसल की खेती के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है. किसानों को बिहार सरकार प्रति एकड़ एक लाख रुपये का अनुदान दे रही है. ताकि किसान योजना का लाभ उठाकर अपने मुनाफे में वृद्धि कर सके.
किन फसलों के लिए मिलेगा अनुदान

बिहार सरकार के कृषि विभाग ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है कि राज्य के किसानों को उद्यानिक फसल के लिए एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इन फसलों में पपीता, अमरूद, बेल, गेंदा फुल, आंवला, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और लेमन ग्रास जैसे फल और फूलों की खेती शामिल है.

कैसे मिलता है अनुदान

किसानों को कम से कम 25 एकड़ में किसी भी फल फूल की एक फसल की खेती करनी होगी. जिसके लिए उन्हें प्रति एकड़ एक लाख रुपये का अनुदान 65:35 की दो किस्तों में दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

कई किसान मिलकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. उद्यानिक क्लस्टर विकास योजना में यदि स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए आवेदन किया जाता है तो किसानों को अतिरिक्त 1 लाख प्रति एकड़ मिलते हैं आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस साईट पर योजना से जुड़ी सारी जानकारी भी आसानी से मिल जाती है.