3 एकड़ में एक फसल की 9 वैरायटी, उगा दिया 300 कुंतल

0
21

एमपी के एक पढ़े-लिखे किसान ने कमाल कर दिया. 3 एकड़ में एक फसल की 9 वैरायटी उगाकर मालामाल बन गया. इस किसान ने सरकारी नौकरी को तरजीह देने के बजाय किसानी को चुना और अब किसानों की मदद भी कर रहा है. पढ़ें दमोह से करीब 40 KM दूर मिर्जापुर गांव के रहने वाले कुलदीप की कहानी… ( रिपोर्ट: अर्पित बड़कुल)

एमपी दमोह में एक छोटे से गांव मिर्जापुर के रहने वाले 28 वर्षीय किसान कुलदीप पटेल ने करीब 3 एकड़ भूमि में जबरदस्त प्रयोग किया. युवा किसान ने चने की फसल उगाई, लेकिन ये फसल 9 अलग-अलग वैरायटी की बुवाई कर उगाई गई. फिर ऐसी कमाई की बड़े-बड़े किसान चौक गए.

दरसअल, कुलदीप ने अपनी पढ़ाई इंदौर के होल्कर कॉलेज से की है, जिसका विषय भी कृषि ही रहा है. फसलों के उत्पादन में अधिक वृद्धि किसान कैसे कर सकें, उसके लिए उन्होंने बीजों की गुणवत्ता को लेकर पढ़ाई की है. जिसका प्रयोग उन्होंने अपनी जमीन पर किया और सफलता हासिल की.

News18

बीजों की गुणवत्ता को लेकर जो पढ़ाई कुलदीप पटेल ने की थी, वो आज काम आ रही है. एक फसल की अलग-अलग किस्मों को बाजार में बेच कर लाखों का मुनाफा कमाया. किसान को अलग-अलग वैरायटी के अलग-अलग दाम मिले. आज चने का भाव बाजार में 5600 से ₹6000 प्रति क्विंटल है. कुलदीप ने करीब 300 कुंतल चने का उत्पादन किया.

News18

कुलदीप पटेल ने local 18 को बताया कि आज रोजगार की कमी नहीं है. यदि आप लीज पर कृषि भूमि लेते हैं तो एक निजी या सरकारी नौकरी के मुकाबले अधिक कमाई कर सकते हैं. बताया कि वह बीज दिल्ली व अन्य फर्मों से खरीदते हैं, जो काफी महंगे होते हैं. लेकिन, जब किसी किसान को यही बीज देते हैं, तो कम दाम लेते हैं.