4 महीने में 3.21 लाख ट्रैक्टर बिके, 13 कंपनियों ने बेचे 59 हजार ट्रैक्टर 

0
21

घरेलू स्तर पर ट्रैक्टर बिक्री के मामले में जुलाई माह फीका दर्ज किया गया है. क्योंकि, अप्रैल, मई और जून की तुलना में जुलाई महीने में सबसे कम ट्रैक्टर की बिक्री हुई है. जून से तुलना करें तो बिक्री आधी रह गई है. भारत में ट्रैक्टर बिक्री करने वाली 13 कंपनियों ने चार महीनों में कुल 3.21 लाख ट्रैक्टर यूनिट की बिक्री की है. आंकड़े बताते हैं कि ट्रैक्टर खरीद के लिए किसानों की पहली पसंद महिंद्रा ग्रुप बना हुआ है. 

जुलाई 2024 में ट्रैक्टर बिक्री आंकड़े 

जुलाई 2024 महीने के ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जुलाई में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप सर्वाधिक ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी है. दूसरे नंबर पर टाफे और फिर सोनालिका का नंबर रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई में 25,587 ट्रैक्टर बेचे तो टाफे ग्रुप ने 10,284 ट्रैक्टर की बिक्री की. इसी तरह सोनालिका ने 7,493 ट्रैक्टर यूनिट बेची. 

13 कंपनियों ने बेचे 59 हजार ट्रैक्टर 

अन्य ट्रैक्टर मैन्यूफैक्चरर्स में जॉन डीर ने 5,614, एस्कॉर्ट्स ने 5,346, न्यू हॉलैंड ने 2,201 और कुबोटा ने 1,194 ट्रैक्टर बेचे. जबकि, कैप्टन, प्रीत, इंडो फार्म, वीएसटी, एसीई और एसडीएफ ने मिलाकर 1600 के आसपास ट्रैक्टर बेचे हैं. इस तरह सभी 13 कंपनियों को मिलाकर जुलाई में कुल 59,530 ट्रैक्टर की बिक्री हुई, जो जुलाई 2023 में 58,395  ट्रैक्टर की बिक्री से कुछ अधिक है. 

अप्रैल से जुलाई तक कितने बिके ट्रैक्टर

वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल, मई, जून में ट्रैक्टर की डॉमेस्टिक होलसेल आंकड़ा 3,21,390 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में 76,945 ट्रैक्टर बिके. मई में 82,934 और जून महीने में सबसे ज्यादा 1,01981 ट्रैक्टर्स की बिक्री दर्ज की गई. अब जुलाई महीने में 59,530 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की गई है. 

सबसे ज्यादा कौन सा ट्रैक्टर बिका 

अप्रैल, मई, जून और जुलाई महीनों के दौरान सबसे ज्यादा महिंद्रा एंड महिंद्रा का ट्रैक्टर बिका है. कंपनी 1,42,517   ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की है. टाफे ग्रुप ने इन 4 महीने के दौरान 54 हजार से अधिक ट्रैक्टर बेचे हैं. इसी तरह सोनालिका ने 4 महीनों के दौरान कुल 41 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर्स की बिक्री दर्ज की है.