200 रुपये प्रतिमाह ब्याज देकर घर लाए पावर टिलर

0
38

नई तकनीकों और कृषि मशीनों ने खेती को बेहद आसान बना दिया है. वर्तमान समय में कई ऐसी मशीनें ईजाद हो चुकी हैं, जो कम समय में ही बेहतर कार्य कर देती हैं. उन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है. इस मशीन के सहारे किसान खेती-किसानी के कई बड़े कार्यों को कम समय और कम लागत में आसानी से पूरा कर लेते हैं.

वर्तमान समय में आधुनिक कृषि मशीनों के बिना खेती करना आसान नहीं है. इसके अलावा, कृषि क्षेत्र में मजदूरों की भी काफी समस्या है, उनकी मजदूरी लागत भी काफी बढ़ गई है. नतीजतन, किसानों को मजदूरों और मजदूरी लागत की वजह से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वही, नई तकनीकों और कृषि मशीनों ने खेती को बेहद आसान बना दिया है. वर्तमान समय में कई ऐसी मशीनें ईजाद हो चुकी हैं, जो कम समय में ही बेहतर कार्य कर देती हैं. उन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है. इस मशीन के सहारे किसान खेती-किसानी के कई बड़े कार्यों को कम समय और कम लागत में आसानी से पूरा कर लेते हैं.

वही, हमारे देश में कई ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो कृषि क्षेत्र के लिए कृषि उपकरणों का निर्माण करती हैं, जिससे किसानों के लिए खेती सरल बने और उनकी जिंदगी में खुशहाली आ सके. उन्हीं कंपनियों में से एक वीएसटी कंपनी भी है. यह कंपनी पावर टिलर का भी निर्माण करती है. ऐसे में आइए आज विस्तार से जानते हैं पावर टिलर मशीन आखिर क्या है? पावर टिलर मशीन को किसान आसान किस्तों पर कैसे खरीद सकते हैं-

पावर टिलर मशीन क्या है?

खेती किसानी में पावर टिलर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. फसलों की बुवाई करने के बाद किसानों को कई काम करने पड़ते हैं, तब जाकर उन्हें अच्छा उत्पादन मिल पाता है. फसलों की बुवाई के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम निराई-गुड़ाई का होता है. इसमें किसानों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ जाती है. इस मेहनत को कम करने का काम पावर टिलर मशीन करता है. खरपतवार प्रबंधन के लिए पावर टिलर को बहुत ही उपयोगी मशीन माना जाता है. इसके अलावा, पावर टिलर के साथ पडलिंग, जुताई, समतलीकरण, बुआई, रोपाई, कीटनाशक छिड़काव, खेत में सिंचाई, फसल कटाई और फसल ढुलाई जैसे काम किए जा सकते हैं.

अगर आप भी खेती-किसानी के लिए पावर टिलर मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसको आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं. भारत की अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी वीएसटी का पावर टिलर आप लोन पर लगभग 200 रुपये प्रति माह की ब्याज पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इस मशीन को लोन पर खरीदने पर कम से कम पेपर वर्क करना पड़ेगा.

हालांकि, यह सुविधा कंपनी की नियमों और शर्तों के मुताबिक, कुछ ही राज्यों में रिटेल फाइनेंस पर उपलब्ध है. यदि आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो VST कंपनी के टोल फ्री नंबर- 1800-419-0136 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.vsttractors.com पर विजिट करें.

वीएसटी है अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी

भारतीय मार्केट में किसानों के लिए कृषि उपकरण निर्मित करने में वीएसटी कंपनी को महारथ हासिल है. यह कंपनी किसानों की सुविधा के लिए ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर, पावर रीपर, हेज ट्रिमर, ब्रश कटर और इलेक्ट्रिक पंप समेत कई तरह की कृषि उपकरणों का निर्माण करती है. इस कंपनी के पावर टिलर्स किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.