खेती में ट्रैक्टर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है, क्योंकि एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेतीबाड़ी के कई बड़े काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. ट्रैक्टर के साथ किसान खेतों में जुताई से लेकर ढुलाई तक का काम कर सकते हैं. यदि आप भी एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं और भारतीय मार्केट में बहुत से ट्रैक्टर होने के चलते उलझन में है. ऐसे में आज हम आपके लिए भारत के 10 सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.
1. महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर
महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर में आपको 1366 सीसी कैपेसिटी वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24 एचपी पावर के साथ 81 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22 एचपी है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम रखी गई है और कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2300 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस महिंद्रा जीवो ट्रैक्टर में Single Drop Arm, Power स्टीयरिंग दिया गया है और इसमें 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 14 फ्रंट टायर और 8.30 x 24 रियर टायर दिए गए है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 5.67 लाख से 5.83 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
2. स्वराज 717 ट्रैक्टर
स्वराज 717 ट्रैक्टर में आपको 863.5 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 एचपी पावर जनरेट करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 9 एचपी है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज 717 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 780 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 850 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1490 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. स्वराज के इस ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव मे आता है, इसमें 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर दिए गए है. स्वराज 717 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 3.39 लाख से 3.49 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वारंटी देती है
3. आयशर 188 ट्रैक्टर
आयशर 188 ट्रैक्टर में आपको 825 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में EICHER AIR COOLED इंजन दिया गया है, जो 18 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 15 एचपी है और इसकी 22.29 Kmph की फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है. आयशर का यह छोटा ट्रैक्टर 700 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है और इसका कुल वजन 790 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1420 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. यह ट्रैक्टर Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. आयशर 188 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव दिया गया है. इसमें 5 x 12 x 14 / 4.75 x 14 फ्रंट टायर और 8 x 18 रियर टायर आते हैं. आयशर 188 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 3.08 लाख से 3.23 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वारंटी देती है.
4. जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर
जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर में आपको 2900 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर के साथ Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1600 किलोग्राम रखा गया है और इसका कुल वजन 1870 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1970 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें 6.0 x 16, 8 PR/ 7.5 x 16, 8 PR (Optional) फ्रंट टायर और 14.9 x 28, 12 PR/ 16.9 x 28, 12 PR (Optional) रियर टायर दिए गए है. जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.40 लाख से 8.00 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.
5. प्रीत 955 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर
प्रीत 955 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 3066 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, 50 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 43 एचपी है और इसका इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर 67 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2330 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर को 2100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. इस प्रीत ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 8.00 X 18 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में प्रीत 955 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख से 8.10 लाख रुपये रखी गई है.
6. कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर
कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर में आपको 1001 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Liquid Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 21 HP की पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 15 एचपी है और इसके इंजन से 2600 आरपीएम जनरेट होता है. कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Manual स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कुबोटा नियोस्टार A211N ट्रैक्टर आपको 4WD ड्राइव में देखने को मिल जाता है, इसमें 5.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर दिए गए है. कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 4.66 लाख से 4.78 लाख रुपये रखा गया है. इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी आती है.
7. सोनालिका डीआई 60 ट्रैक्टर
सोनालिका डीआई 60 ट्रैक्टर में आपको 3707 सीसी कैपेसिटी वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 60 एचपी पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है. यह सोनालिका ट्रैक्टर 2000 किलोग्राम लोडिंग क्षमता के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. सोनालिका डीआई 60 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव दिया गया है, इसमें 6.0 x 16 / 6.5 x 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और रियर टायर दिए गए है. भारत में सोनालिका डीआई 60 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7.80 लाख से 8.53 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
8. महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में आपको 2979 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Liquid Coolant Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 47 HP पावर के साथ 192 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42 एचपी है और इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है. यह महिंद्रा ट्रैक्टर 1480 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Dual Acting Power / Mechanical (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.90 लाख से 7.27 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.
9. स्वराज कोड ट्रैक्टर
स्वराज कोड ट्रैक्टर में आपको 389 सीसी कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 11 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 9.46 एचपी है और इसका इंजन से 3600 आरपीएम जनरेट होता है. स्वराज के इस मिनी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 455 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह 2WD ट्रैक्टर है, इसमें 4.00 x 9 फ्रंट टायर और 6.00 x 14 रियर टायर दिए गए है. भारत में स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत 2.45 लाख से 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है
.10. सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर
सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर में आपको 863.5 CC कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 18 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 15 एचपी है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 800 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward+2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. सोनालिका के इस ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव दिया गया है, इसमें 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8.0 X 18 रियर टायर दिए गए है. भारत में सोनालिका एमएम 18 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.65 लाख से 2.86 लाख रुपये रखी गई है.