खेती-बाड़ी के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है। कृषि क्षेत्र में सभी उपकरण अपनी अलग-अलग भूमिका निभाते हैं। इनमें एक पावर टिलर मशीन भी है, जिसका इस्तेमाल मृदा को तैयार करने, बीज बोने और बुवाई करने के लिए किया जाता है।
इसके अतिरिक्त किसान पावर टिलर मशीन के साथ पानी और उर्वरकों का छिड़काव भी कर सकते हैं। अगर आप भी अपने खेतों के लिए ताकतवर पावर टिलर मशीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर शानदार ऑप्शन हो सकता है। इस पावर टिलर मशीन में आपको 2400 आरपीएम के साथ 13 HP पावर उत्पन्न करने वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है।
वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर की अद्भुत विशेषताऐं
दरअसल, इस वीएसटी पावर टिलर मशीन में आपको 673 सीसी क्षमता वाला Horizontal 4 stroke single cylinder water cooled diesel engine /OHV इंजन देखने को मिल जाता है, जो 13 HP पावर उत्पन्न करता है।
कंपनी के इस वीएसटी पावर टिलर में Multistage, oil bath type with cyclonic pre-cleaner एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को धूल और मृदा से बचाए रखता है।
कंपनी के इस पावर टिलर का समकुल भार 405 किलोग्राम है और इसका ड्राई वेट 125 किलोग्राम है। वीएसटी ने अपने इस पावर टिलर को 2720 MM लंबाई और 865 चौड़ाई के साथ 1210 MM ऊंचाई में तैयार किया है।
वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर के अद्भुत फीचर्स और कीमत
बतादें, कि VST Shakti 130 DI Power Tiller में Hand Cranking स्टार्टिंग सिस्टम आता है। कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है। इसके अतिरिक्त इस पावर टिलर में 2 speeds रोटरी दी गई है। इस वीएसटी ट्रैक्टर में Multiple plate dry disc type क्लच दिया गया है। साथ ही, इसमें Side drive rotary टाइप ट्रांसमिशन आता है।
कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में Hand operated internal expanding metallic shoe टाइप ब्रेक्स दिए हैं। इस वीएसटी पावर टिलर मशीन में 11 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है और इसमें 2.8 लीटर लुब्रिकेटिंग ऑयल की क्षमता दी गई है।
भारत में VST Shakti 130 DI Power Tiller की कीमत 1.8 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह एक किफायती और शक्तिशाली मशीन है, जो खेती के कार्यों को आसान और लाभदायक बनाती है।