कैप्टन कंपनी ने अपनी लायन सीरीज में 28 एचपी पावर वाले कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी एलएस ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस लायन ट्रैक्टर को महाराष्ट्र के नासिक में 15 मार्च 2024 को लॉन्च किया है. यह मिनी ट्रैक्टर छोटे और सीमांत किसान के सभी खेतीबाड़ी से जुड़े सभी कामों को आसान बनाएगा.
कैप्टन कंपनी भारतीय किसानों की भरोसेमंद साथी बन गई है. लंबे समय से किसान कंपनी के दमदार परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर का उपयोग खेती के कामों में कर रहे हैं. कैप्टन ट्रैक्टर्स एडवांस टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ निर्मित किए जाते हैं. हाल ही में कैप्टन कंपनी ने अपनी लायन सीरीज में 28 एचपी पावर वाले कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी एलएस ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस लायन ट्रैक्टर को महाराष्ट्र के नासिक में 15 मार्च 2024 को लॉन्च किया है. यह मिनी ट्रैक्टर छोटे और सीमांत किसान के सभी खेतीबाड़ी से जुड़े सभी कामों को आसान बनाएगा.
कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी एलएस ट्रैक्टर की विशेषताएं
कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी एलएस ट्रैक्टर में आपको 2 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 28 हॉर्स पावर के साथ उच्च टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस लायन ट्रैक्टर को कुछ इस प्रकार निर्मित किया है कि इस ट्रैक्टर के साथ हैवी ऑपरेशन्स काम लगातार करने के बाद भी यह मिनी ट्रैक्टर गर्म नहीं होता है. इस कैप्टन 28 एचपी ट्रैक्टर को हेवी ड्यूटी लिंकेज के साथ 3 पॉजिशन सेंसिंग में पेश किया गया है, जिससे कृषि उपकरणों के साथ यह बेहतर तरीके से काम कर सकता है.
कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर को फ्यूल एफिशिएंसी का ध्यान में रख कर निर्मित किया है, जिससे किसान खेती के कामों को कम ईंधन खपत के साथ पूरा कर सकते हैं. कैप्टन 280 4WD LS ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1000 किलोग्राम रखी गई है, जिससे एक बार में अधिक फसल की ढुलाई की जा सकती है.
ट्रैक्टर के फीचर्स
कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी एलएस ट्रैक्टर में आपको एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 9 फारवर्ड + 3 रियर गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को स्मूथ गियर शिफ्टिंग के साथ मार्केट में पेश किया है, जिससे किसान इस लायन ट्रैक्टर को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. कैप्टन के इस मिनी ट्रैक्टर के रियर टायरों की चौड़ाई आप खेती के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस स्मॉल ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 2.5 मीटर रखा है, जिससे कम जगह में भी इस ट्रैक्टर को आसानी से घूमया जा सकता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर में फुली प्रोटेक्टर साइलेंसर, तेल में डूबे हुए ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी शानदार पकड़ बनाए रखते हैं.
कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में किसानों की सुविधा के लिए प्रोजेक्टर हैड लैंप दिए है, जो रात के अंधेरे में भी खेती के काम सरल बनाते हैं. किसान इस कैप्टन 28 एचपी ट्रैक्टर के साथ रोटरी टिलर, रीपर, स्पेयर, ट्रेलर आदि उपकरणों का आसानी से संचालन कर सकते हैं.
ट्रैक्टर की कीमत
Captain कंपनी ने अपने इस कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी एलएस ट्रैक्टर (Captain 280 4WD LS Tractor Price) को अभी मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर की कीमत जारी नहीं की है. कंपनी द्वारा कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी एलएस ट्रैक्टर के लॉन्च होते ही आप सबसे पहले कृषि जागरण पर लायन 28 एचपी ट्रैक्टर की कीमत जान पाएंगे.