मिर्च की खेती में कौन सी खाद डाले, पैदावार ताबडतोब मिलेगी 

0
324

मिर्च की फसल में कौन सी खाद डाले पुरे विश्व में मिर्च का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है। हरी मिर्च हो या लाल मिर्च हो मिर्च की मांग हर समय रहती है। विश्व में दो प्रकार के किसान मिर्च की खेती करते है। जैसे की एक किसान छोटे पैमाने पर खुद के खाने के लिए मिर्च की खेती करते है। दूसरा किसान मोटे पैमाने पर बजारमे बेचने के लिए मिर्च की खेती करते है। अगर सही तरीके से मिर्च की खेती की जाए तो किसानो को अच्छा मुनाफा मिलेगा।

किसानों को यह जानना जरूरी है कि मिर्च की खेती में बेहतर पैदावार कैसे हासिल करें। मिर्च की खेती में अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए सही समय पर मिर्च उर्वरक अनुसूची जानना बेहद जरुरी है

मिर्च की खेती में अच्छी पैदावार करनी है तो मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन करना बेहद जरुरी है। मिर्च की फसल में उर्वरक डालने से फलो का विकास अच्छा होता है। इसके बाद इसमें बढ़वार भी अच्छी देखने को मिलती है। अगर आपको मिर्च की खेती में अच्छा मुनाफा लेना चाहते हो तो आपको मिर्च की खेती में सड़ी हुई गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, नाइट्रोजन, पोटाश, फॉस्फोरस, यूरिया, एसएसपी और म्यूरेट और पोटाश डालना जरूरी होता है

आज के इस इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन ताकि उत्पादन अधिक मिले और कमाई भी अच्छी हो शके इन के अलावा मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन सभी पर अधिक बात सीत करेंगे और जानेंगे। इस लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

मिर्च की खेती में कोन कोन सी खाद डालें इसकी पुरे पूरी जानकारी इदर है।

किसान भाई जब आप मिर्च की खेती करते है तब आपको कोन कोन खाद डालनी चाहिए और कब खाद देनी चाहिए ए सब आप को पता होना चाहिए। तब जाकर आपको मिर्च की खेती में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इसलिए हम आपको बताने वाले है की मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन (Chilli Crop Fertilizer Management) कैसे करे।

  • (1) किसान भाई जब मिर्च की फसल 18 दिन की हो जाए तब खेतों में पहली खाद के तौर पर मरीनो 2 लीटर और थायमेथोकझाम 250 ग्राम और एचडी 800 ग्राम पानी के साथ मिलाकर देना चाहिए।
  • (2) किसान भाई जब मिर्च की फसल 24 दिनों में दूसरी खाद के तौर पर यूरिया तीन किलोग्राम और एग्रोमीन मेक्ष 2.5 लीटर पानी के साथ देना चाहिए।
  • (3) किसान भाई जब मिर्च की फसल 27 दिन की होने पर 11:52:00 एच-डी और फरटिशोल 3 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए।
  • (4) किसान भाई जब मिर्च की फसल 33 दिन की होने पर 11:52:00 एच-डी 800 ग्राम और चेलामीन 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए।
  • (5) किसान भाई जब मिर्च की फसल 38 दिन की होने पर एकवाकल 2.5 लीटर बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए।

  • (6) किसान भाई जब मिर्च की फसल 42 दिन की होने पर 00:52:34 एच-डी और हाइड्रोप्रो गोल्ड 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए।
  • (7) किसान भाई जब मिर्च की फसल 46 दिन की होने पर 00:52:34 एच-डी और एग्री प्रो 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए
  • (8) किसान भाई जब मिर्च की फसल 51 दिन की होने पर एकवाकल 2.5 लीटर बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी देना चाहिए
  • (9) किसान भाई जब मिर्च की फसल 56 दिन की होने पर फरटिशोल 6 किलोग्राम और मरिनो 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए
  • (10) किसान भाई जब मिर्च की फसल 60 दिन की होने पर “कोंबीकेल 6 किलोग्राम और बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए
  • (11) किसान भाई जब मिर्च की फसल 64 दिन की होने पर 13:00:45 एच-डी 800 ग्राम और हाइड्रो प्रो 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए
  • (12) किसान भाई जब मिर्च की फसल 66 दिन की होने पर 13:00:45 एच-डी 800 ग्राम पानी के साथ देना चाहिए
  • (13) किसान भाई जब मिर्च की फसल 70 दिन की होने पर 00:00:50 एच-डी 1600 ग्राम पानी के साथ देना चाहिए
  • (14) किसान भाई जब मिर्च की फसल 72 दिन की होने पर तब 00:00:50 एच-डी 1600ग्राम पानी के साथ देना चाहिए
  • (15) किसान भाई जब मिर्च की फसल 72 होने पर आपकी फसल पक जाएगी. इसके बाद किसान अपनी फसल बाजार में बेच सकते हैं