राजस्थान के धौलपुर में एक महिला ने सरकारी कर्मचारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. दरअसल, महिला का कहना है कि अधिकारी ने उसे नौकरी का झांसा देकर कई बार रेप किया है. इसके बाद अधिकारी ने महिला को धमकी दी की अगर वह इसके बारे में किसी को बताती है, तो वह उसके 36 टुकड़े कर देगा. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज की. इस विषय पर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच तेजी से की जा रही है.