डॉ. अर्चना सिन्हा सेंट्रल इंसेक्टिसाइड बोर्ड की नई सचिव  

0
43

 नई दिल्ली:  डॉ. अर्चना सिन्हा को पादप संरक्षण, संगरोध और भंडारण निदेशालय (DPPQ&S), फ़रीदाबाद में केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति (CIB&RC) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

डॉ. सिन्हा वर्तमान में कृषि विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त निदेशक (पौध संरक्षण) के रूप में कार्यरत हैं। अब डॉ. सिन्हा को सीआईबी एंड आरसी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नई भूमिका के साथ, वह अगले आदेश तक DPPQ&S में संयुक्त निदेशक (रसायन) के पद पर भी कार्यरत रहेंगी।