ग्रीष्मकालीन मूंग की इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बीज प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार

0
89

 मध्यप्रदेश सहित कई जगहों पर जायद के रूप में मूंग की खेती की जाती है। दरअसल, अधिकतर किसान मूंग की खेती करना पसंद करते है क्योंकि इस फसल में पानी कम लगता है। साथ ही उर्वरा शक्ति भी बेहतर होती है। ऐसे में आज हम बात करने वाले है मूंग की अधिक पैदावार देने वाली किस्म के बारे में, जो प्रति एकड़ तक 30 क्विंटल तक पैदावार देगी। आइए जानते है इनकी डिटेल..

ये है वह किस्म इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बीज

इफ्सा सीड्स प्रा. लि. कम्पनी का इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बीज कम समय में पकने वाला ऐसा बीज है, जो बेहतर उत्पादन देता है। इसमें रोगप्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से बीमारियां कम लगती है, इस कारण किसान को लागत खर्च भी कम आता है। इसलिए किसान मूंग बीज में इफ्सा बंशी गोल्ड को ही पहली प्राथमिकता देते हैं। यह किसानों का भरोसेमंद मूंग बीज है।

इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बीज की विशेषताएं

बीजों, का एक समान अंकुरण, पौधे का शुरू से अच्छा फुटाव एक समान पौधों की वृद्धि होती है और शाखाएं भी खूब निकलती हैं। इसमें गुच्छेदार फलियां लगती है। फलियों की लम्बाई अच्छी होने से हर फली में दाने भी अधिक लगते हैं।

एक फली में 10-12 तक दाने रहते हैं। इफ्सा बंशी गोल्ड अन्य किस्मों की अपेक्षा अधिक उत्पादन देता है। पौधों में हर मौसम को सहन करने की ताकत आ जाती है। इसकी फसल मात्र 60-65 दिन में पककर तैयार हो जाती है। यह New Banshee Moong Variety किस्म पीला मोजेक और अन्य रोगों के प्रति भी सहनशील होने से लागत खर्च भी कम आता है और उत्पादन भी बढ़िया मिलता है। इससे किसानों का मुनाफा बढ़ जाता है।

इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बीज, बुवाई और उत्पादन

इफ्सा बंशी गोल्ड मूंग बीज की 10-12 किलो की मात्रा एक एकड़ के लिए पर्याप्त है। इसकी बुवाई में कतार की दूरी 2-10 कतार से इंच, पौधे इंच और से पौधे की दूरी 7-8 बीज को 2-3 सेमी की गहराई में बोना चाहिए।

इसकी फसल को बिना स्प्रे खड़ा कम्बाइन भी काटा जा सकता है। इसका अधिकतम उत्पादन 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक होता है। कम समय में अधिक उत्पादन देने के कारण इफ्सा का बंशी गोल्ड मूंग बीज किसानों का भरोसा कायम है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9509595024, 9414091929