अगर आपके पास गाय-भैंस हैं, तो आप इससे अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. गाय-भैंस के दूध ही नहीं बल्कि इनके गोबर की भी बाजार में काफी अधिक मांग होती है. आप चाहे तो गाय-भैंस के गोबर/ Cow-Buffalo Dung की टाइल्स बनाने भी उसे बाजार में बेच सकते हैं. यहां जानें गोबर की टाइल्स बनाने की पूरी विधि व अन्य जरूरी जानकारी…
अगर आप हाल-फिलहाल में कम बजट में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जो आपको मुनाफा ही मुनाफा देगा. दरअसल, जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह गाय-भैंस के गोबर की टाइल्स का बिजनेस/ Cow Dung Tiles Business है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. अगर आपके पास गाय-भैंस नहीं हैं, तो आप इस बिजनेस को आप बेसहारा गायों की मदद से आसानी से शुरू कर सकते हैं.
गांव में आज भी भीषण गर्मीसे बचने के लिए घरों में गोबर की टाइल्स लगवाते हैं. बता दें कि इन टाइल्स से कमरे का तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाती है. गोबर से तैयार की गई टाइल्स दिखने में बेहद खूबसूरत होती हैं. इसके साथ ही गाय-भैंस के गोबर की टाइल्स एसी/AC का काम करती है. ऐसे में आपके लिए यह बिजनसे काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
गोबर की टाइल्स बनाने की विधि
गोबर की टाइल्स के बिजनेस से अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए आपको गोबर की टाइल्स बनाने की विधि के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना बेहद जरूरी है. ताकि आपकी लागत कम हो सके. इसके लिए आप भारतीय नस्ल की गायों के गोबर का उपयोग कर सकते हैं. सबसे पहले गोबर को करीब 2 दिन तक सुखाया जाता है. इसके बाद मशीन के जरिए चूरा बनाया जाता है. जब गोबर का चूरा तैयार हो जाए, तो इसमें खास किस्म की जड़ी बूटियां मिलाई जाती हैं. इसके लिए चंदन पाउडर, कमल के पत्ते, नीलगिरी के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यह शुद्धता और ठंडक प्रदान करती हैं. इसी तरह जो जड़ी बूटियां ठंडक समेत अन्य राहत देती हैं, उन्हें भी आप इसमें मिला सकते हैं. इनका पेस्ट तैयार किया जाता है, जिसको अलग-अलग सांचे में रखकर उनका ब्रिक्स तैयार किया जाता है. इसके बाद ऑर्डर के हिसाब से टाइल्स बनाई जाती हैं.
गोबर से तैयार उत्पाद
- मूर्तियां
- कलाकृतियां
- चप्पल
- मोबाइल कवर
- चाबी रिंग आदि तैयार कर सकते हैं
- गोबर की टाइल्स के बिजनेस की लागत
गोबर की टाइल्स के बिजनेस को सही तरीके से चलाने के लिए आपको एक कारखाना किराए पर लेना होगा. अगर आपके पास खुद की जगह है, तो बहुत अच्छा रहेगा, क्योंकि इससे लागत की बचत होगी. यहां आप गोबर को अच्छा तरह सुखा सकते हैं. इसके अलावा गोबर का चूरा बनाने की मशीन की व्यवस्था करनी होगी. कुल मिलाकर इस बिजनेस को शुरू करने में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की लागत लग जाएगी. इस मशीन की अधिक जानकारी के लिए https://bit.ly/3ia6qtN पर विजिट कर सकते हैं.
बिजनेस के लिए सरकार की योजना करेगी मदद
इस बिजनेस की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे शुरू करने के लिए सरकार की योजना भी मदद करेगी. सरकार की यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय कामधेनु योजना है, जो देसी गाय और बैलों की नस्ल के बिजनेस पर आर्थिक रूप से मदद करती है.
गोबर की टाइल्स की खासियत
गोबर की टाइल्स से बने फर्श पर गर्मियों में नंगे पैर टहलने से ठंडक मिलती है. इस टाइल्स की मदद से हमारे शरीर के अनुसार तापमान मिलता है. इतना ही नहीं इससे बिजली की बचत भी होती है. इस टाइल्स की मदद से आप शहरों में भी गांव जैसे कच्चे मिट्टी के घरों का आनंद उठा सकते हैं. यह टाइल्स घर की हवा को शुद्ध करती हैं, साथ ही यह प्रदूषण से मुक्त होती हैं. बता दें कि एक वर्ग फुट एरिया में इसकी लागत लगभग 15 से 20 रुपए आती है.
RELATED LIN