मौसम:देश के कई राज्यों में 17 मार्च तक बारिश का अलर्ट

0
31

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है…

भारत के ज्यादतार राज्यों में इन दिनों तेजी से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास के राज्यों में दिन के समय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा आज पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में तेज़ हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

वहीं, IMD का यह भी कहना है कि देश के कई राज्यों में आंधी, बिजली और बिजली के साथ छिटपुट हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल के बारे में विस्तार से जानते हैं…

इन राज्यों में 17 मार्च तक बारिश का अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि 19 मार्च, 2024 तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही  केरल और माहे, रायलसीमा और में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी

स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है.वहीं, मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी देखने को मिल सकती है.  पहलगाम, गुलमर्ग, मनाली, केलोंग और स्पीति घाटी जैसे लोकप्रिय स्थलों पर भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.