महाराष्ट्र में प्याज का दाम फ‍िर 4200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल

0
29

महाराष्ट्र में प्याज के दाम रोजाना नए र‍िकॉर्ड बना रहे हैं. राज्य में एक बार प्याज का दाम 4200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल के स्तर तक पहुंच गया है. नागपुर की रामटेक मंडी में 25 जून को स‍िर्फ 10 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. कम आवक की वजह से न्यूनतम दाम भी र‍िकॉर्ड 4000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया. अध‍िकतम दाम 4200 और औसत दाम 4100 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. इसी तरह नागपुर की कामठी मंडी में भी प‍िछले एक सप्ताह से प्याज का दाम र‍िकॉर्ड तोड़ रहा है. यहां 25 जून को भी आवक पहले की तरह बहुत कम स‍िर्फ 8 क्व‍िंटल रही. यहां न्यूनतम दाम 3000, अध‍िकतम 4000 और औसत दाम 3500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड के एक अध‍िकारी के अनुसार 25 जून को राज्य की 44 मंड‍ियों में प्याज की नीलामी हुई. इसमें से 34 में दाम 3000 से 4200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल के बीच रहा. क‍िसी भी मंडी में दाम 2500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल से कम नहीं रहा. प्याज की आवक बहुत कम हो गई है इसल‍िए क‍िसानों को अच्छा दाम म‍िल रहा है. राज्य की स‍िर्फ चार मंड‍ियों में आवक 10 हजार क्व‍िंटल से अध‍िक रही. 

क्यों कम हुई आवक 

केंद्र सरकार ने 4 मई को न‍िर्यातबंदी खत्म कर दी थी, ज‍िसे 7 द‍िसंबर 2023 से लगाया गया था. इसके बाद प्याज न‍िर्यात होने लगा और घरेलू बाजारों में आवक कम होती गई. आवक कम होती गई तो दाम बढ़ता गया. पहले से ही महाराष्ट्र में इस साल कम उत्पादन का अनुमान भी लगाया गया है. इसल‍िए दाम बढ़ रहा है. आवक का हाल यह है क‍ि स‍िर्फ चार मंड‍ियों में ही 10 हजार क्व‍िंटल से अध‍िक प्याज ब‍िकने को आया. प‍िंपलगांव-बसवंत में 18000, लासलगांव-व‍िंचुर में 12500, लासलगांव में 11328 और सोलापुर में 11793 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई.

किस मंडी में क‍ितना है  

  • पुणे मंडी में 25 जून को 19 क्व‍िंटल की आवक हुई. यहां प्याज़  का न्यूनतम दाम 1200,अध‍िकतम दाम 3000 ,और मॉडल दाम 2100 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • अकोला मंडी में 113 क्व‍िंटल प्याज़ की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 2000, अध‍िकतम 3400और मॉडल प्राइस 2800रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • अंबड़ मंडी में प्याज़  का न्यूनतम दाम 3500, अध‍िकतम 4450 जबक‍ि मॉडल प्राइस 400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • पीमालगाँव  मंडी में प्याज़  का न्यूनतम दाम 2700, अध‍िकतम 1700 और मॉडल प्राइस 1700 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • राहुरी मंडी में  प्याज़  का न्यूनतम दाम 2301, अध‍िकतम दाम 2326 और मॉडल प्राइस 4313 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.